रजौली : प्रखंड में इस बार धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद है. धान में बालियों का निकलना प्रारंभ हो गया है. बालियों को देख किसान गदगद हैं.
उनके चेहरे पर खुशियां साफ देखी जा रही हैं. किसानों की माने, तो मौसम ने साथ दिया तो इस बार धान की फसल अच्छी होगी. हलांकि कुछ किसानों का मानना है कि अभी से धान की बालियां निकलना नुकसानदायक भी हो सकता है. धान रोपाई के अनुसार धान की बालियां एक सप्ताह के बाद निकलनी चाहिए थी. इसके बावजूद विभिन्न खेतों में निकल रही धान की बालियां देखते ही बन रहीं.
मानों खेत हरियाली के गीत गा रहे हों. प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अच्छी बारिश के कारण फसल अच्छी होने की उम्मीद है. हालांकि उन्होंने कहा कि मक्के व टमाटर सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है.
