Advertisement
चंडीनावां इंटर स्कूल में होगी एमए तक की पढ़ाई
नवादा : जिले के काशीचक के इंटर स्कूल चंडीनावां में अब एमए तक की पढ़ाई का रास्ता खुल गया है. इसके लिये नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने अपनी स्वीकृति दी है. सोमवार को विश्वविद्यालय की एक टीम ने स्कूल के भवन का निरीक्षण किया. टीम ने चालू सत्र से नामांकन की अनुमति देने की बात कही […]
नवादा : जिले के काशीचक के इंटर स्कूल चंडीनावां में अब एमए तक की पढ़ाई का रास्ता खुल गया है. इसके लिये नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने अपनी स्वीकृति दी है.
सोमवार को विश्वविद्यालय की एक टीम ने स्कूल के भवन का निरीक्षण किया. टीम ने चालू सत्र से नामांकन की अनुमति देने की बात कही .बताया जाता है कि काशीचक प्रखंड में उच्च शिक्षा की स्थिति काफी खराब है. लंबे समय से लोग नालंदा खुला विश्वविद्यालय के केंद्र को खोले जाने को लेकर प्रयासरत थे. इस दौरान पटना से नालंदा खुला विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ एनपी तिवारी और डॉ अताउल्लाह ने काशीचक के इंटर स्कूल का जायजा लिया. इन्होंने भवन को इस कार्य के अनुकूल बताया.
संयोजक डॉ एनपी तिवारी ने कहा कि सत्र 2017-18 के लिये नामांकन लिया जा सकेगा. इसके बाद यहां इंटर,बीए और एमए की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. निरीक्षण के दौरान इंटर स्कूल के प्रधान लिपिक प्रवीणचंद राय ने कहा कि इसके बाद स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा मिल सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement