Advertisement
खादी के कपड़ों पर 20 फीसदी छूट
संत विनोबा भावे जयंती पर उठाया गया कदम महिलाओं के जीवनस्तर सुधारने में आएं आगे नवादा नगर : आजादी के संग्राम से लेकर अब तक खादी के कपड़े लोगों को पहचान दिलाते रहे हैं़ महापुरुषों को याद करने का अच्छा तरीका खादी के किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना भी हो सकता है. उक्त बातें डीएम […]
संत विनोबा भावे जयंती पर उठाया गया कदम
महिलाओं के जीवनस्तर सुधारने में आएं आगे
नवादा नगर : आजादी के संग्राम से लेकर अब तक खादी के कपड़े लोगों को पहचान दिलाते रहे हैं़ महापुरुषों को याद करने का अच्छा तरीका खादी के किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना भी हो सकता है.
उक्त बातें डीएम कौशल कुमार ने संत विनोबा भावे की 122वीं जयंती समारोह के अवसर पर कहीं.ग्राम निर्माण मंडल, खादी ग्रामोद्योग समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह के साथ ही खादी पर मिलने वाले 20 प्रतिशत छूट की शुरुआत भी हो गयी़ खादी ग्राम समिति के मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को देखते हुए खादी ग्रामोद्योग के द्वारा संत विनोबा की जयंती से ही सभी खादी प्रोडक्ट की खरीद पर छूट दी जा रही है.
प्रसाद बिगहा समिति के व्यवस्थापक जयनारायण प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में चरखा चलानेवाली महिलाएं भी मौजूद थ्ीं़ डीएम ने सूत कातनेवाली महिलाओं के जीवनस्तर को और बेहतर बनाने के लिए योजना बना कर काम करने पर बल दिया. कार्यक्रम में कपिल देव मिस्त्री के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement