Advertisement
300 का पेट्रोल लिया, ड्रॉ में तीन को मिला रेनकोट
सिरदला : रविवार को स्टेट हाइवे 70 रजौली गया मुख्य मार्ग में सिरदला से सटे कुशाहन हनी फ्यूल पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार दिये गये. लक्की ड्रॉ को पारदर्शी तरीके किया गया़ इसमें लौंद चमोथा निवासी अर्जुन प्रसाद स्वर्णकार को पुरस्कार में रैन कोर्ट दिया गया. वहीं दूसरा रेनकाेट […]
सिरदला : रविवार को स्टेट हाइवे 70 रजौली गया मुख्य मार्ग में सिरदला से सटे कुशाहन हनी फ्यूल पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार दिये गये. लक्की ड्रॉ को पारदर्शी तरीके किया गया़ इसमें लौंद चमोथा निवासी अर्जुन प्रसाद स्वर्णकार को पुरस्कार में रैन कोर्ट दिया गया. वहीं दूसरा रेनकाेट सुरेंद्र प्रसाद संवेदक बरसोत, तृतीय पुरस्कार राहुल कुमार रजौली नीचे बाजार निवासी को पुरस्कार में रेनकाेट दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड मजदूर संघ के अध्यक्ष नरेश राजवंशी ने की.
मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मीणा यादव, पंप संचालक अंशु कुमार कैलाश चौधरी, अनिल प्रसाद,पंकज सिंह, रामदेव यादव, गांधी चौधरी, विनय कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. यह लक्की ड्रॉ प्रति सप्ताह कराया जाता है. इस खेल में भाग लेने के लिये एक मुश्त 300 रुपये का पेट्रोल लेना होता है. लक्की ड्रॉ में लोग पुरस्कार प्राप्त कर खुश हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement