Advertisement
हालात के मारों ने खुद बना दी सड़क
जनप्रतिनिधियों व अिधकारियों से गुहार लगा कर थक गये थे गांववाले डेढ़ किमी सड़क निर्माण में 1100 लोगों ने की सहभागिता सिरदला : जमुनिया, बनियाडीह व एकंबा गांव के लोगों ने श्रमदान कर जमुनिया बजरंग बली चौक से बनियाडीह होते एकंबा उच्च विद्यालय तक डेढ़ किमी कच्ची सड़क बनाने का संकल्प लिया है. इसके लिए […]
जनप्रतिनिधियों व अिधकारियों से गुहार लगा कर थक गये थे गांववाले
डेढ़ किमी सड़क निर्माण में 1100 लोगों ने की सहभागिता
सिरदला : जमुनिया, बनियाडीह व एकंबा गांव के लोगों ने श्रमदान कर जमुनिया बजरंग बली चौक से बनियाडीह होते एकंबा उच्च विद्यालय तक डेढ़ किमी कच्ची सड़क बनाने का संकल्प लिया है. इसके लिए लोगों ने चंदा भी इकट्ठा किया था. दो दिनों से श्रमदान से गांव के लोगों द्वारा सड़क बनाने का निर्माण कार्य जारी है. विदित हो कि इस गांव की कुल आबादी 1100 है.
बरसात के दिनों में कई बार, तो मरीज अस्पताल तक पहुंच भी नहीं पाते. उनकी मौत बीच रास्ते में ही हो जाती है. सड़क के खस्ताहाल स्थिति को देख कर उस पर वाहन, तो चलना दूर, पैदल चलना भी मुश्किल है. इस बारे में स्थानीय मुखिया सुरेंद्र भुइंया ने कहा कि बरसात में मनरेगा योजना फिलहाल बंद है.
यही वजह है कि उस इलाके में सड़क निर्माण नहीं हो सका. राशि आवंटित होते ही सड़क निर्माण का कार्य कराया जायेगा.अब सवाल यह उठता है कि पूर्व में भी, तो स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधि हुआ करते थे, तो फिर उनका ध्यान इस गांव की ओर क्यों नहीं गया. बनियाडीह गांव के ग्रामीण विजय यादव, कैलू यादव, कृष्णा मांझी, जमाहिर मांझी, विनोद मांझी, गैना मांझी एकंबा गांव के नीतीश कुमार, बलवीर कुमार,राम बालक प्रसाद जमुनिया गांव के कृष्णा मांझी,पप्पू कुमार,गोरेलाल मांझी,मधु कुमार,बिरजू मांझी आदि सड़क बनाने में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement