लंपी वायरस से बचाव के लिए लगाया गया कैंप
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
प्रखंड की पंचायत सरकंडा में बुधवार को लंपी स्किन डिजीज को लेकर विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर प्राथमिक विद्यालय खिड़की परिसर में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगाया गया. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष केबी यादव व 1962 एंबुलेंस टीम की मौजूदगी में पशुओं की जांच व उपचार किया गया. कैंप में लगभग 100 से अधिक मवेशियों का उपचार और टीकाकरण किया गया है. डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि लंपी वायरस एक संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से गाय-भैंसों में पाया जाता है. यह रोग मच्छरों, मक्खियों और अन्य कीड़ों के काटने से फैलता है. उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि समय-समय पर पशुओं को साफ-सुथरा रखें, संक्रमित जानवरों को अलग रखें और पशु चिकित्सक की सलाह पर ही दवा दें. कैंप के दौरान पशुपालकों को रोग के लक्षण, उपचार एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गयी. साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि अगर किसी जानवर में अचानक बुखार, सूजन या चमड़ी पर दाने दिखे, तो तुरंत नज़दीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

