21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 लक्षण पर्युषण महापर्व शुरू, पारंपरिक तरीके से जैन मंदिर में हो रही पूजा

NAWADA NEWS.जैन धर्म के दस लक्षण पर्युषण महापर्व की शुरुआत विधि विधान के साथ पूजा कर की गयी. 10 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत गुरुवार को अस्पताल रोड स्थित जैन मंदिर नवादा में धूमधाम से की गयी

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जैन धर्म के दस लक्षण पर्युषण महापर्व की शुरुआत विधि विधान के साथ पूजा कर की गयी. 10 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत गुरुवार को अस्पताल रोड स्थित जैन मंदिर नवादा में धूमधाम से की गयी. यह महापर्व भाद्र मास की पंचमी तिथि से शुरू होकर चतुर्दशी तक मनाया जाता है. इन 10 दिनों में जैन धर्म के उपासक भगवान महावीर के बताये गये दसधर्म यथा उत्तम क्षमा, त्याग, आर्दव, मार्दव, अकिंचन, तप, शौच ,संयम, सत्य व ब्रह्मचर्य धर्म का पालन करते हैं. सुबह से ही अस्पताल रोड स्थित जैन मंदिर में जैन धर्म के सदस्य बड़े ही उत्साह पूर्वक जमा हुए, सभी लोगों ने पीले वस्त्र में थे. सभी भक्तों ने जैन मंदिर में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों की पूजा अर्चना व कलश और अभिषेक किया. पूरा माहौल भक्ति, संगीत व नृत्य से सराबोर हो गया. 10 धर्म में पहला दिन उत्तम क्षमा धर्म की विशेष पूजा अर्चना की गयी, संध्या बेला में सभी भक्तों ने भगवान की महाआरती की. इस कार्यक्रम में जैन समाज की कार्यकारिणी समिति, जैन महिला मिलन, जैन बहू मिलन , जैन युवा संगठन व संपूर्ण समाज ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel