29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में तैयार होगा नयी टेक्नालॉजी से बना मकान

छह नयी तकनीकों में से एक है यह नयी तकनीक बिहारशरीफ : बिना ईंट छड़ के बनने वाले नयी टेक्नोलॉजी के मकान छह माह में बनकर तैयार हो जायेगा. नयी तकनीक से बनने वाले मकान को लेकर शहर के लोगों में काफी उत्साह है. मकान स्थल के पास सैकड़ों लोग पहुंचकर जानकारी लेना चाहे रहे […]

छह नयी तकनीकों में से एक है यह नयी तकनीक

बिहारशरीफ : बिना ईंट छड़ के बनने वाले नयी टेक्नोलॉजी के मकान छह माह में बनकर तैयार हो जायेगा. नयी तकनीक से बनने वाले मकान को लेकर शहर के लोगों में काफी उत्साह है. मकान स्थल के पास सैकड़ों लोग पहुंचकर जानकारी लेना चाहे रहे हैं. हालांकि अभी निर्माण स्थल पर बेेसिक काम मिट्टी भरायी का काम ही शुरू हो पाया है.
नयी तकनीक से प्रयोग के तौर सरकारी स्तर से मकान बनाये जा रहे हैं. नयी तकनीक के बारे में बताया है कि भारत सरकार अपना टेक्नोलॉजी इजादा किया गया है. ईंट के स्थान पर इस मकान को कौफर तकनीक से बनाया जायेगा. कौफर तकनीक छह नयी तकनीकों में से एक है. इसकी गुणवत्ता को परखने के लिए प्रयोग के तौर पर मकान बनाये जायेंगे. देश के 26 स्थानों पर मकान बनाये जा रहे हैं, जिसमें सूबे में मकान बनाने वाला बिहारशरीफ एकलौटा नगर निगम है. मकान बनाने पर भारत सरकार के द्वारा तीन करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे.
जीएच टू बीएच का होगा प्लॉट
नगर निगम द्वारा बनने वाला मकान तीन मंजिला होगा. उक्त मकान में जीएच टूबीएच के प्लॉट बनाये जायेंगे जिसमें 36 कमरे होंगे. मकान में शौचालय,पानी से लेकर सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था होगी. मकान में नगर निगम के कर्मी को बसाया जायेगा. मकान की टिकाउपन की दो साल तक मॉनिटरिंग की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकार मकान में 36 कमरे होंगे.
भारत सरकार के द्वारा डेमाट्रेशन के तौर पर मकान बनाये जा रहे हैं. मकान की गुणवता आम मकान जैसी हो इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी.
युवाओं के प्रति सरकार गंभीर:श्रवण कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें