11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समृद्ध भाषा है हिंदी: डीएम

पहल. हिंदी दिवस पर जिले में कई जगहों पर हुई कार्यशाला बिहारशरीफ : हिंदी दिवस पर जिले के विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय सूचना भवन में भी हिंदी दिवस पर जिला सूचना जन संपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ त्याग राजन,डीडीसी कुुंदन कुमार व […]

पहल. हिंदी दिवस पर जिले में कई जगहों पर हुई कार्यशाला

बिहारशरीफ : हिंदी दिवस पर जिले के विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय सूचना भवन में भी हिंदी दिवस पर जिला सूचना जन संपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ त्याग राजन,डीडीसी कुुंदन कुमार व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की.डीएम श्री राजन ने कहा कि हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है. इसका सम्मान सभी को करनी चाहिए. सरकारी कार्यालय से लेकर सभी जगहों पर काम काज के रूप में इसका इस्तेमाल की जाती है.हिन्दी भाषा को बढ़ावा दें. अधिक से अधिक इस भाषा का प्रयोग करें. दूसरी अन्य भाषा की तुलना में सीखना बहुत ही आसान है.
डीएम ने कार्यक्रम में वरिष्ट साहित्कार हरिश्चंद्र प्रियदर्शी को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि सभी भाषाओं के साहित्यकारों को पूरा सहयोग दिया जायेगा. डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि हिन्दी सबकी मातृभाषा है. देश की एकता अखंडता तथा स्वतंत्रता संग्राम में हिन्दी का बहुत बड़ा देन है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार प्रियदर्शी ने कहा कि नालंदा की साहित्य परंपरा बहुत गौरवशाली है. हिन्दी के एक से एक विद्वान हुए है.
जिनकी विरासत को सहेजने एवं उससे नयी पीढ़ी को अवगत कराने की जरूरत है. कार्यक्रम को संचालित करते हुए डीपीआरओ एलबी सिंह ने कहा कि साहित्कार सांस्कृतिक गतिविधियों को जीवंतता प्रदान करने के लिए इस तरह का कार्यंक्रम निरंतर आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम में कई साहित्कारों व पत्रकारों ने भाग लिया तथा साहित्यक बातों को रखा. हिंदी दिवस के अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्रांगण में विविध प्रेरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ कलाम ब्लॉक में प्रात:कालीन सत्र में प्रार्थना सभा के साथ हुआ. इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वी.जे.जेम्स ने हिंदी की व्यवहारिकता, वैज्ञानिकता तथा उपयोगिता पर प्रकाश डाल. छात्र अंशु कुमार ने राजभाषा हिंदी की अनिवार्यता को बताते हुए कहा कि हिंदी हमारे हृदय की भाषा है. वैश्वीकरण के दौर में कहीं यह पीछे न छूट जाय इसके लिए हमें सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भाषा का काम संवाद स्थापित करना होता है. विवाद के लिए भाषा नहीं होती है. विश्व की समस्त भाषाओं में एक क्षेत्रीय संतुलन की आवश्यकता है, इसमें हिंदी अग्रगन्य है, इसलिए हिंदी के विकास के लिए हम सबों को वचनबद्ध होना चाहिए. गांधी एवं तिलक का उदाहरण देते हुए कहा कि हिंदी ही वह भाषा है
जो पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरो सकती है. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से किया गया. इस मौके पर हिंदी शिक्षक एस.पी. सिंह एवं मीडिया प्रभारी तथा हिंदी शिक्षक सुनील कुमार पांडेय, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर डी.वी. तिवारी सहित समस्त छात्र शिक्षक उपस्थित रहे. वहीं राजगीर के हसनचक स्थित पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में हिंदी दिवस के अवसर पर शिशु एवं बाल वर्ग में अखिल भारतीय निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के विभाग निरीक्षक, निदेशक, प्राचार्य, हिंदी आचार्य, मीडिया प्रभारी सुमन कुमार चौधरी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसी प्रकार बिहारशरीफ के पावरग्रिड कैंपस में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
इस समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एसके सिंह ने किया. इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी केवल भारत की भाषा नहीं रह गयी है अपितु विश्वस्तरीय भाषा बन गयी है. यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा है. हिंदी सभी भाषाओं की उन्नति की मूल है. हमें अपनी निज भाषा या राष्ट्रभाषा की उननति के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए. इस मौके पर शिक्षक विजीत कुमार ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
वहीं वरीय शिक्षक संजय कुमार, मनोज कुमार दूबे, विनोद कुमार राय एवं सुजीत कुमार सिंह ने हिंदी की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विद्यालय में आर्यसमाज का पुर्नगठन किया गया. जिसमें पदेन प्रधान विद्यालय के प्राचार्य होंगे तथा सचिव हिंदी के वरीय शिक्षक डॉ. विनोद कमार एवं कोषाध्यक्ष सर्वेस कुमार को बनाया गया. समारोह का समापन श्रीमती वाणी राय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel