नगरनौसा : स्थानीय प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत भूतहाखाड़ में शनिवार को हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आमसभा में आवास योजना में भारी गड़बड़ी बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा देख आमसभा में शामिल अधिकारी कार्यक्रम को छोड़ कर बीच में ही चले गये. बताया जाता है कि आवास योजना के सफल संचालन के लिए 24 जुलाई 2015 को ग्रामीण विकास विभाग पटना से कार्य करने का दिशा-निर्देश आया है. सभा शुरू होते ही ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के चयनित लाभुकों को अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से सूची में नाम जोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
लेटेस्ट वीडियो
आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
नगरनौसा : स्थानीय प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत भूतहाखाड़ में शनिवार को हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आमसभा में आवास योजना में भारी गड़बड़ी बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा देख आमसभा में शामिल अधिकारी कार्यक्रम को छोड़ कर बीच में ही चले गये. बताया जाता है कि आवास योजना […]
Modified date:
Modified date:
इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण रीना देवी, सूचित देवी, सुनील मोची, राजेंद्र पासवान, सरयुग प्रसाद, सतीश कुमार, अभिमन्यु मिस्त्री, मसुधन प्रसाद आदि सैकड़ों लोगों ने बताया कि प्रधान आवास योजना (ग्रामीण) में भारी गड़बड़ी बरती गयी. जिस लोग ने राशि दिया उसी लोगों का सूची में नाम लाया है. बताया जाता है कि 15 अगस्त के आम सभा बैठक में भी ग्रामीणों द्वारा रकम मांगने का आरोप लगाया था.
उपेंद्र बने अस्थावां मुखिया संघ के अध्यक्ष
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
