8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी का उल्लंघन करने पर नालंदा के एक गांव पर सामूहिक जुर्माना

बिहारशरीफ: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब बेचने व चुलानेवालों के खिलाफ प्रशासनद्वारा कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गांव पर सामूहिक जुर्माने के साथ ही जिन होटलों से शराब बरामद की गयी है, उनका भी अधिग्रहण करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड के कैलाशपुर गांव पर सामूहिक […]

बिहारशरीफ: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब बेचने व चुलानेवालों के खिलाफ प्रशासनद्वारा कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गांव पर सामूहिक जुर्माने के साथ ही जिन होटलों से शराब बरामद की गयी है, उनका भी अधिग्रहण करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड के कैलाशपुर गांव पर सामूहिक जुर्माना लगाया गया है.

डीएम डॉत्याग राजन ने बताया कि शराबबंदी के बाद भी अवैध देशी शराब का निर्माण किया जा रहा था. इस गांव में पांच बार छापेमारी की जा चुकी है. हर बार देशी शराब बनाने के उपकरणों को बरामद किया गया. इसके बाद भी यहां यह धंधा जारी होने की सूचना मिल रही है. कई बार नोटिस व चेतावनी के बाद भी लोग इसमें लगे रहे. इसको लेकर पूरे गांव पर जुर्माना किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत 50 घर वाले इस गांव के हर घर पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

कई और गांवों को किया जा रहा चिह्नित

जिले के कई और ऐसे गांव हैं, जिन पर सामूिहक जुर्माना किया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक रामबाबू ने बताया कि वैसे गांवों को चिह्नित किया जा रहा है.

तीन होटलों की संपित्त भी होगी जब्त

जिन होटलों से देशी- विदेशी शराब की बरामदगी हुई है, उन सभी होटलों को जब्त करने की कारर्वाई शुरू कर दी गयी है. डीएम ने बताया कि बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग के नारी त्यारी मोड़ पर स्थित मनपसंद होटल के मालिक को नोटिस देकर सूचना दी गयी है. इसी प्रकार राजगीर के पंडितपुर मोड़ के पास स्थित मिड-वे होटल और बिहारशरीफ के देवीसराय मोड़ पर स्थित मधुवन फैमिली रेस्टोरेंट को भी जब्त करने का नोटिस दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक रामबाबू ने बतायाकि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद होटलों को जब्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें