23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में घूमेगी हल्ला गाड़ी

एसपी ने शहर के कई मोहल्लों में जाकर अतिक्रमण को हटाया बिना बताये असमय पहुंच कर अतिक्रमण करने वालों का सामान उठा कर गाड़ी लायेगी थाना बिहारशरीफ : शहर की सड़कों का अतिक्रमण कर ठेला, फल, सब्जी, मिठाई की दुकान सजाने वालों की अब खैर नहीं है. ऐसा करने वालों का सामान जब्त कर थाने […]

एसपी ने शहर के कई मोहल्लों में जाकर अतिक्रमण को हटाया

बिना बताये असमय पहुंच कर अतिक्रमण करने वालों का सामान उठा कर गाड़ी लायेगी थाना
बिहारशरीफ : शहर की सड़कों का अतिक्रमण कर ठेला, फल, सब्जी, मिठाई की दुकान सजाने वालों की अब खैर नहीं है. ऐसा करने वालों का सामान जब्त कर थाने लाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि शहर में रोज-रोज लग रहे जाम व इससे लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए वे शहर के कई मोहल्लों में जाकर स्थिति का अवलोकन किया गया.
उन्होंने बताया कि वे स्वयं भराव पर, मछली मार्केट, अंबेर चौक, पुल पर, खंदक पर, स्टेशन रोड आदि की वस्तु स्थिति को देखा. इस दौरान फल वाला, सब्जी वाला, मिठाई वाला और ऑटो वालों को आधी से अधिक सड़क पर अतिक्रमण कर लिये जाने का दृश्य दिखा. इसके अलावा इन दुकानों द्वारा सड़क पर पांच से छह फुट तक छतरी निकाल दिये जाने से आवागमन में हो रही परेशानी को बारीकी से देखा. एसपी ने बताया कि लोगों से आग्रह कर सड़क का किये गये अतिक्रमण को हटाया गया.
कहीं-कहीं फिर से अतिक्रमण कर लिये जाने की जानकारी मिली है. एसपी ने बताया कि नगर आयुक्त से बात कर जल्द ही शहर में हल्ला गाड़ी की व्यवस्था की जायेगी. हल्ला गाड़ी बिना बताये असमय अतिक्रमण किये गये जगह पर पहुंचेगी और अतिक्रमण के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री को उठा कर थाने लायेगी. यह अभियान बहुत जल्द ही शहर में चलाया जायेगा. इसके अलावा ऑटो व चारपहिया वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
कइ्र जगह इस तरह के वाहन सड़क के किनारे व सड़क पर खड़े पाये गये हैं. एसपी ने कहा कि अपना शहर स्मार्ट सिटी बनने की दौड़ में है और बहुत जल्द ही इस पर काम शुरू होने वाला है. ऐसे में हम सभी की जिम्मेवारी है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो. हर जगह सड़कें नहीं बनायी जा सकती, मगहर जो सड़क है,
उसे आवागमन लायक बनाये रखना जरूरी है. सड़क जाम से किसी एक को परेशानी नहीं होती है, बल्कि इसका असर हम सब पर पड़ता है. उन्होंने दुकानों के आगे सड़क पर दुकान सजाने की परंपरा को त्यागने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि हल्ला गाड़ी शुरू होने पर इसके लिए आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अतिक्रमण हटाने की जिम्मेवारी दी गयी. :
एसपी कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों, पुलिस निरीक्षकों, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, डिप्टी एसपी को निर्देश दिया है कि बिहारशरीफ के किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति पैदा न हो इसकी व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें. स्ििाति की निगरानी एसपी स्तर से होगी.
बिजली की आंखमिचौनी से परेशानी: एकंगरसराय. प्रखंड क्षेत्र के चकदह गांव में बिजली की आंखमिचौनी से ग्रामीण उपभोक्ता काफी परेशान हैं तथा कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.
ग्रामीण कुमार मनोरंजन सिंह अधिवक्ता सह स्वरोज अभियान के कार्यकर्ता ने बताया कि कई दिनों से बिजली की समस्या से इस गांव के लोग जूझ रहे हैं. बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ कृषि कार्य भी बाधित हो रहा है. इतना ही नहीं बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से कई माह से बिजली काा तार लुंज-पुंज अवस्था में है.
जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है. पूर्व में भी एक व्यक्ति की मौत करेंट लगने से हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन समाधान नहीं हो सका है.
थरथरी में मिला डेंगू का मरीज, विभाग सतर्क
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel