पुल के टूटने से आरइओ विभाग के अधिकारियों के कार्य की पोल खुली
Advertisement
लाखों रुपये से बना पुल कुछ माह में हुआ ध्वस्त
पुल के टूटने से आरइओ विभाग के अधिकारियों के कार्य की पोल खुली ग्रामीणों ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की तेल्हाड़ा (नालंदा) : कुछ माह पूर्व आरइओ द्वारा केशोपुर कसीयाड़ मोड़ के पास बनाया गया पुल टूट कर ध्वस्त हो गया है. लाखों रुपये की लागत से बने पुल के टूट […]
ग्रामीणों ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की
तेल्हाड़ा (नालंदा) : कुछ माह पूर्व आरइओ द्वारा केशोपुर कसीयाड़ मोड़ के पास बनाया गया पुल टूट कर ध्वस्त हो गया है. लाखों रुपये की लागत से बने पुल के टूट जाने से आरइओ विभाग के अधिकारियों के गुणवत्तापूर्ण कार्य की पोल खुल गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पूर्व तेल्हाड़ा टाड़पर से केला बिगहा गांव तक आरइओ विभाग से सड़क का पक्कीकरण एवं पुल का निर्माण करवाया गया था. यह सड़क तेल्हाड़ा से मसौढ़ी मुख्य पथ से जोड़ती है.
इस पथ पर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है. इस सड़क को पूर्व में ही इस्लामपुर रोहनिया से तेल्हाड़ा होते हुए मसौढ़ी तक स्टेट हाइवे (एसएस) का दर्जा दे दी गयी थी, जो इस्लामपुर की ओर से पक्कीकरण का कार्य होते आ रहा था. इसी सड़क पर आरइओ विभाग द्वारा कुछ माह पूर्व सड़क का कालीकरण एवं पुल का निर्माण कराया गया था. क्षेत्रीय ग्रामीणों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक वर्ष के अंदर आरइओ द्वारा बनायी गयी
सड़क को उखाड़ कर पुन: दोबारा उसी सड़क का कालीकरण किया जा रहा है, जो गंभीर मामला नजर आ रहा है. केशोपुर के समीप आरइओ द्वारा बनाया गया पुल टूट कर ध्वस्त हो गया, फिर भी बड़े व छोटे वाहनों का आना-जाना जारी है, जो कभी भी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग सरकार से की है. अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी लेना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement