10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय बनाकर काम करें डॉक्टर

निर्देश . सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व चिकित्सकों के साथ सीएस ने की बैठक सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. मरीजों को सुलभ और सहज रूप से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व चिकित्सकों के साथ कार्यालय कक्ष में मंगलवार […]

निर्देश . सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व चिकित्सकों के साथ सीएस ने की बैठक

सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. मरीजों को सुलभ और सहज रूप से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व चिकित्सकों के साथ कार्यालय कक्ष में मंगलवार को बैठक कर ठोस रणनीति बनायी.
बिहारशरीफ : सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. मरीजों को सुलभ और सहज रूप से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व चिकित्सकों के साथ कार्यालय कक्ष में मंगलवार को बैठक कर ठोस रणनीति बनायी. सिविल सर्जन डा. सिंह ने सदर अस्पताल के पुरुष एवं महिला चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिया कि ओपीडी में रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी अवश्य करें. समय पर उपस्थित होकर मरीजों का इलाज सुनिश्चित करें. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाय.
इमरजेंसी में भरती मरीजों की नियमित रूप से करें देखभाल : अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती होने वाले मरीजों का सही रूप से नियमित तौर पर चिकित्सक देखभाल करते रहें. आवश्यकता अनुसार उन्हें चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाय. नियमित रूप से वार्ड में भरती मरीजों की चिकित्सीय जांच कर चिकित्सा उपलब्ध कराएं.
इस कार्य में कदापि लापरवाही नहीं बरती जाय.
मरीजों के परिजनों को सही सूचना उपलब्ध कराएं : अस्पताल के वार्ड में भरती मरीजों की बीमारी का इलाज सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं मरीजों के इलाज व उसकी अद्यतन स्थिति के बारे में मरीजों के अभिभावकों को समय-समय पर सूचना उपलब्ध कराते रहे, ताकि जनता व चिकित्सकों के बीच मधुर संबंध बने और समन्वय बना रहा. चिकित्सक लोग समन्वय बनाकर काम करे. अस्पताल में इलाज की पुख्ता व्यवस्था है.
पर्याप्त रूप से जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध हैं. जरूरत के अनुसार मरीजों को नियमित रूप से दवा उपलब्ध करायी जाय. अस्पताल की सफाई निश्चित रूप से की जाय. सफाई पर विशेष ध्यान दें. अस्पताल परिसर, वार्डों की सफाई नियमित रूप से किया जाय.सिविल सर्जन डा.ॅ सिंह ने सदर अस्पताल में सिजेरियन की उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश पुरूष व महिला चिकित्सकों को दिया. ताकि सिजेरियन सुविधा का लाभ मरीजों को सहज रूप से मिल सके. इसकी सुविधा जरूरतमंद मरीजों को अवश्य उपलब्ध करायी जाय. ताकि मरीज व लाभुक इससे लाभांवित हो सकें.
इस बीच महिला चिकित्सकों ने सीएस को बताया कि अस्पताल परिसर में कुछ वैसे लोग मौजूद रहते हैं जो महिला मरीजों खासकर गर्भवती महिला मरीजों को निजी क्लिनिकों में ले जाने के लिए उत्प्रेरित करते हैं. इस मामले को सीएस ने गंभीरता से लेते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों की पहचान करें और उसकी सूचना उपलब्ध करायें ताकि चिहिंत लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.
ऐसे लोगों को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा. महिला चिकित्सकों ने यह भी बात कही की कुछ गर्भवती महिला बिना मतलब के भी सिजेरियन का दबाव बनाते हैं. ऐसे गर्भवती महिला को क्लिनिकों में ले जाने के लिए बाहरी लोग प्रयासरत रहते हैं. सीएस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसे चिहिंत लोगों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. ललित मोहन प्रसाद,उपाधीक्षक डा. शैलेन्द्र कुमार,हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.बुद्ध प्रकाश,प्रबंधक अनुराग कुमार समेत कई महिला एवं पुरुष चिकित्सक मौजूद थे.
मजूमदार बने डब्लूएचओ के एसएमओ : बिहारशरीफ. डा. देवाशीष मजूमदार नालंदा डब्लूएचओ के नये एसएमओ बनाये गये हैं. उन्होंने कार्यालय में अपना योगदान देकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है. निवर्तमान एसएमओ डा.निहार रंजन राय की प्रोन्नति हो गयी है. उनकी राज्य डब्लूएचओ कार्यालय, पटना में पोस्टिंग की गयी है. सोमवार को कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी.
इस मौके पर नये एसएमओ डा. मजूमदार ने कहा कि डब्लृएचओ की योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन करना ही पहली प्राथमिकता होगी. सभी स्वास्थ्य योजनाओं की सही रूप से निगरानी करते हुए उसका क्रियान्वयन किया जायेगा. वे नवादा के साथ-साथ नालंदा डब्लूएचओ का कार्य देखेंगे. उन्हें नालंदा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. ललित मोहन प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. शैलेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. राजेंद्र चौधरी, सदर पीएचसी बिहारशरीफ के प्रभारी डा. राकेश कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक अनुराग कुमार सिन्हा, जिला एपिडियोमोलॉजिस्ट डा. मनोरंजन कुमार, डा. श्याम बिहारी, डा. अवधेश कुमार सिन्हा,अरविंद पांडेयआदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें