खनुआ नदी में बोरे में कस कर फेंकी गयी थी लाश
Advertisement
विजयीपुर में गैंग रेप के बाद युवती की हत्या!
खनुआ नदी में बोरे में कस कर फेंकी गयी थी लाश शव बरामद होते ही इलाके में फैली सनसनी शव बरामद करने नहीं पहुंची पुलिस भोरे : खनुआ नदी में बोरे में कस कर फेंकी गयी एक युवती की सिरकटी लाश मिली है. उसके साथ गैंग रेप के बाद हत्या करने की आशंका जतायी जा […]
शव बरामद होते ही इलाके में फैली सनसनी
शव बरामद करने नहीं पहुंची पुलिस
भोरे : खनुआ नदी में बोरे में कस कर फेंकी गयी एक युवती की सिरकटी लाश मिली है. उसके साथ गैंग रेप के बाद हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. हत्या के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए खनुआ नदी में फेंक दिये जाने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस शव को बरामद करने नहीं पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि शनिवार की सुबह विजयीपुर के माड़र घाट के पास खनुआ नदी में पीले रंग के बोरे में एक लाश बह रही थी, जिसे देखने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव कहीं और से पानी में बह कर वहां आ गया था. शव किसी 21 वर्षीया युवती का है, जिसका सिर गायब है. युवती के हाथों में कड़ा है, उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे थे.
युवती के साथ रेप कर उसकी हत्या कर देने की आशंका लोगों ने जतायी है. पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने कहा कि शव अगर इलाके में है, तो बरामद कर जांच-पड़ताल की जायेगी. विजयीपुर के थानेदार को निर्देशित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement