17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 एएनएम की हुई पोस्टिंग

बिहारशरीफ : लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से जिले में नवचयनित 20 एएनएम की पोस्टिंग की गयी.शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में नवचयनित एएनएम की पोस्टिंग के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनायी गयी. वरीय अधिकारियों की देखरेख में लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गयी. लॉटरी में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इससे पहले […]

बिहारशरीफ : लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से जिले में नवचयनित 20 एएनएम की पोस्टिंग की गयी.शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में नवचयनित एएनएम की पोस्टिंग के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनायी गयी. वरीय अधिकारियों की देखरेख में लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गयी.

लॉटरी में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इससे पहले सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नवचयनित एएनएम अपने विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशैक्षिणक मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हुुईं. स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी के प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी के प्रतिनिधि इस प्रक्रिया में भाग लिए. साथ ही सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह भी शामिल हुुए. उपस्थित अधिकारियों की देखरेख में पोस्टिंग के लिए लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गयी.

क्रमबद्ध तरीके से नवचयनित एएनएम भाग लेकर पदस्थापना के लिए स्वयं लॉटरी निकाली. लॉटरी परचे में ही पदस्थापना अस्पताल का नाम उल्लखित था. वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी परची में लिखे जगह का नाम एएनएम पढ़ी. उसके बाद सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने संबंधित एएनएम को तुरंत पदस्थापना पत्र दिया.

नवचयनित एएनएम ने कतारबद्ध होकर क्रमांक के अनुसार लॉटरी प्रक्रिया में भाग ली.

निर्धारित अवधि के दौरान योगदान का निर्देश

पदस्थापना पत्र देते हुए सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने नवपदस्थापित एएनएम को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की सलाह देते हुए मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहने को कहा.

नवचयनित एएनएम को सलाह दी गयी की स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाएंगी. निर्धारित अवधि के दौरान पदस्थापित अस्पतालों में योगदान देने का निर्देश सिविल सर्जन ने नवपदस्थापित एएनएम को दिया.मालूम हो कि उक्त नवचयनित एएनएम की काउंसेलिंग पिछलों दिनों की गयी थी. अब इनलोगों की लॉटरी के माध्यम से पोस्टिंग कर दी गयी है. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य के कई वरीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें