20 प्रखंडों में बनेंगे केंद्र, कई अन्य योजनाओं के लिए हुआ भूमि का चयन
बिहारशरीफ : जिले में कौशल प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए सरकार ने स्थलों का चयन कर लिया गया है. इन चयनित स्थलों पर केंद्र के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी. जिले के सभी बीस प्रखंडों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र बनाये जायेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड मुख्यालयों में केंद्र निर्माण के लिए 1200 -1200 वर्ग फुट जमीन की व्यवस्था की गयी है. चयनित स्थलों पर केंद्र निर्माण जिला प्रशासन करायेगा.
बिहारशरीफ के भैंसासुर, बिंद के बिंद, सरमेरा के सरमेरा, अस्थावां के अस्थावां, हरनौत के चेरन, नूरसराय के चंडासी, राजगीर के रााजगीर, रहुई के रहुई, कतरीसराय के कतरी, हिलसा के मई, गिरियक के गिरियक, बेन के बेन, सिलाव के सिलाव, करायपरशुराय के परशुराय, एकंगरसराय के दनियावां, इस्लामपुर के कोरावा, परबलपुर के शंकरडीह, थरथरी के थरथरी, चंडी के गोखुलपुर एवं नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा गांव में केंद्र के लिए भूमि का चयन किया गया है.
इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भवन के लिए 1.5 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. वहीं महिला आइटीआइ के भवन निर्माण के लिए बिहारशरीफ प्रखंड के पहाड़पुर एवं करमपुर गांवों में तीन एकड़, आइटीआइ के लिए सिलाव प्रखंड के शाहपुर में तीन एकड़, जीएनएम स्कूल के लिए बिहारशरीफ के देवीसराय में एक एकड़, पारा मेडिकल कॉलेज के लिए बिहारशरीफ के देवीसराय में .75 डिसमिल, एएनएम स्कूल के लिए राजगीर अनुमंडल के शाहपुर गांव में .75 एकड़ भूमि का चयन किया गया है.