बाइक व चेन नहीं मिलने पर शादी से किया इनकार
Advertisement
शादी की तैयारी पूरी, पर नहीं पहुंची बरात
बाइक व चेन नहीं मिलने पर शादी से किया इनकार लड़की के पिता ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार मामला चिकसौरा के महेशपुरडीह गांव का करायपरशुराय (नालंदा) : मंडप में सज-धज कर बैठी दुल्हन को लेने नहीं आये दूल्हे राजा की बरात. मोटरसाइकिल व सोने की चेन नहीं मिलने पर दूल्हे पक्ष ने शादी […]
लड़की के पिता ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार
मामला चिकसौरा के महेशपुरडीह गांव का
करायपरशुराय (नालंदा) : मंडप में सज-धज कर बैठी दुल्हन को लेने नहीं आये दूल्हे राजा की बरात. मोटरसाइकिल व सोने की चेन नहीं मिलने पर दूल्हे पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के महेशपुरडीह गांव का है. इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में शिकायत करने पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने मामला पटना का बताते हुए भगा दिया. अंत में पीडि़त ने नालंदा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
क्या है मामला : चिकसौरा थाना क्षेत्र के महेशपुराडीह गांव निवासी अपनी पुत्री सोनी (काल्पनिक नाम) की शादी पटना के बेलदारी टोला निवासी सिद्धु प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार से तय हुई थी, जहां लड़की पक्ष ने अपनी औकात मुताबिक जेवर, बरतन के अलावे 95 हजार की संपत्ति दी थी. दोनों पक्ष द्वारा बीते 16 अप्रैल को शादी का दिन रखा गया था. उसके मुताबिक लड़की पक्ष ने बरात के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी एवं हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार लड़की पक्ष विधि व्यवहार करने में जुटे थे.
लोग बरात आने का इंतजार कर रहे थे तभी लड़का व लड़की दोनों पक्ष को शादी के संबंध में जोड़नेवाले व्यक्ति आये और बोले कि लड़का एवं उसके परिजन मोटरसाइकिल एवं सोने की चेन मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर शादी नहीं करने की बात कह रहे हैं. जिस घर में खुशी की उमंग में भरे लोग व सज-धज कर मंडप पर बैठी दुल्हन के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. पल भर से ही लोग चिंता में डूब गये. बनाया गया सारा भोजन बरबाद हो गया.
थाने में नही सुनी गयी पीडि़त की शिकायत : जब लड़की के पिता न्याय के लिए चिकसौरा थाने में शिकायत करने पहुंचे तो थानाध्यक्ष बोले कि यह घटना पटना क्षेत्र का बनता है. वहीं मामला दर्ज होगा. हम किसी प्रकार की मदद नहीं कर सकते हैं. इसके बाद पीडि़त ने नालंदा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement