7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता. बैंक लूटपाट की वारदातों में रही है संलिप्तता

बिहार व बंगाल के दो मोस्टवांटेड धराये नालंदा पुलिस को एक साथ दो बड़ी सफलता हाथ लगी है.पहली सफलता के तौर पर एक ऐसे इंटर स्टेट वाहन लूट गैंग के दो शातिर सदस्यों को पकड़ा गया है,जो जाल बिछा कर खाली ट्रकों को लूटा करते थे. दूसरी सफलता के तौर पर हथियार तस्कर बाप-बेटे की […]

बिहार व बंगाल के दो मोस्टवांटेड धराये

नालंदा पुलिस को एक साथ दो बड़ी सफलता हाथ लगी है.पहली सफलता के तौर पर एक ऐसे इंटर स्टेट वाहन लूट गैंग के दो शातिर सदस्यों को पकड़ा गया है,जो जाल बिछा कर खाली ट्रकों को लूटा करते थे. दूसरी सफलता के तौर पर हथियार तस्कर बाप-बेटे की गिरफ्तारी की गयी है. इनके पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
हथियारों की तस्करी करने वाले बाप-बेटे भी चढ़े पुलिस के हत्थे
पांच पिस्टल,तीन कारतूस व चार मोबाइल बरामद
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव की तैयारी जिले में शुरू है.पुलिस अपराधियों की टोह में पसीना बहा रही है. पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी है.
बिहार व बंगाल के दो मोस्ट वांटेड गिरफ्तार किये गये हैं. दो बाप-बेटे भी हथियार तस्करी के आरोप में धरे गये हैं. उक्त बातों की जानकारी एसपी कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. शनिवार को एसपी के निर्देश पर दो वाहन लुटेरे गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तारी राजगीर थाना क्षेत्र के पेशौर मोड़ से की गयी. सूचना थी कि टाटा सुमो गाड़ी में सवार आठ अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के बाद राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार व राजगीर एसएचओ मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. शेष भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार अभियुक्तों में से पहले की पहचान गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी किशोरी पासवान के पुत्र कमलेश पासवान,दूसरे की पहचान जहानाबाद जिले के उरामदारपुर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र रविरंजन कुमार व तीसरे की नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मलका बिगहा गांव निवासी अनिल प्रसाद के पुत्र ललन यादव के रूप में की गयी है.
एसपी ने बताया कि इनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, तीन कारतूस,एक टाटा सुमो विक्टा,व ट्रक के चालक से लूटा गया एक सिम कार्ड बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने पूर्व में गया में घटी बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इनके गैंग के दूसरे फरार पांच अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
हथियार तस्कर पिता-पुत्र धराये
हथियार तस्कर पिता-पुत्र को पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया.इनकी गिरफ्तारी अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनंद गांव से की गयी.गिरफ्तारी का नेतृत्व अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय कर रहे थे.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में राम प्रवेश पासवान व इनके पुत्र चंदन कुमार उर्फ चंद्रभान पासवान के रूप में की गयी है.हथियार तस्करी के मामले में पूर्व में भी ये जेल जा चुके हैं.पुलिस ने इनके पास से चार कंट्री मेड पिस्टल बरामद किया है.पूछताछ में इनके द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी गयी है.
” पंचायत चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयारियां पूरी कर ली गयी है.गश्त को पहले से और सुदृढ़ किया गया है.खुफिया विंग भी अपना काम कर रहा है.पूर्ण शराब बंदी की दिशा में पुलिस ने बेहतर काम किये हैं.शनिवार को जिले से कुल 137 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है.हमारा प्रयास है कि हर हाल में जिला अपराध मुक्त बने”
कुमार आशीष, पुलिस सुपरिटेंडेंट,नालंदा
एक अप्रैल की रात्रि लूटा था एक ट्रक
शनिवार की रात भी थी अपराध की एक बड़ी योजना
टाटा सूमो पर सात की संख्या में आये थे बदमाश
बंगाल व बिहार में कई भीषण वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
इनका आपराधिक इतिहास
1.कुर्था(अरवल) थाना कांड संख्या:05/16 दिनांक 19.01.16,धारा-328/394
2.अरवल थाना कांड संख्या-60/16,दिनांक 30.03.16 धारा,395
3.मेंहदिया थाना कांड संख्या-24/16 दिनांक,18.03.16 धारा-379
4.दुल्हिन बाजार थाना कांड 25/16 दिनांक-20.02.16 धारा-395/397
5.मेंहदिया थाना कांड संख्या-58/07 दिनांक-24.12.07 धारा-392
6.बेलागंज थाना कांड संख्या-142/07,दिनांक 07.11.07,धारा-392

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें