Advertisement
ठेकेदार से 17 लाख की रंगदारी
करतूत. पीएलएफ की धमकी के बाद सड़क निर्माण में सुस्ती हिलसा़ बिहार में बढ़ते अपराध की घटना पर उठ रहे सवाल पर सरकार ने अपराध को नियंत्रण करने के लिए शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक महकमा के वरीय पदाधिकारी को फेरबदल किया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल की सूची जारी होने के कुछ […]
करतूत. पीएलएफ की धमकी के बाद सड़क निर्माण में सुस्ती
हिलसा़ बिहार में बढ़ते अपराध की घटना पर उठ रहे सवाल पर सरकार ने अपराध को नियंत्रण करने के लिए शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक महकमा के वरीय पदाधिकारी को फेरबदल किया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल की सूची जारी होने के कुछ ही घंटे के बाद नक्सलियों ने फोन कर नालंदा जिला के एक कंस्ट्रक्शन मालिक (ठेकेदार) से करीब 17 लाख लेवी की मांग की है.
लेवी नहीं देने पर निर्माण कार्य में लगे मशीन को जला देने एवं जान मारने की धमकी दी दे डाला है. ठेकेदार ने थाना में मामला दर्ज तो करा दिया है. परंतु नक्सलियों का भय से निर्माण कार्य धीमा पड़ गया है.
बताया जाता है कि नालंदा जिला के हिलसा निवासी सह आईपीएस नारायण कंस्ट्रक्शन के मालिक पंकज कुमार उर्फ रणधीर कुमार के द्वारा चिकसौरा के दल्लु बिगहा से सोहरापुर गांव तक करीब साढ़े तीन करोड़ की लगात से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
शुक्रवार को ठेकेदार रणधीर कुमार किसी कार्य से बिहारशरीफ गये हुए थे. तभी करीब 3.15 बजे शाम को मोबाइल नंबर 9471897001 पर 9572725103 अनजान नंबर से फोन आया. जहां अपने आप को पीएलएफआई (नक्सली संगठन) बिहार राज्य सुप्रीमो गणेश शंकर बताते हुए कहा कि आप जो दल्लु बिगहा से सोहरापुर तक सड़क निर्माण करा रहे हैं. प्राक्कलित राशि से पांच प्रतिशत राशि हमे लेवी के रूप में देना होगा.
कहा 21 फरवरी तक हमें जवाब दो. पांच प्रतिशत राशि देना है या नहीं. वहा अगर मांगी गयी लेवी नहीं मिला तो निर्माण कार्य में लगे मशीन को जला देने एवं जान मारने की धमकी दिया गया. ठेकेदार के मोबाइल पर मिले धमकी के बाद हिलसा थाना में कांड संख्या 73/2016 के तहत पीएलएफआई के बिहार सुप्रीम गणेश शंकर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.दल्लु बिगहा से सोहरापुर तक सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार रणधीर कुमार ने बताया कि मोबाइल पर नक्सलियों का मिला धमकी के बाद निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का भी नक्सलियों का डर सताने लगा है. जिसे कई मजदूर काम पर आना भी बंद कर दिया है.
लेवी नहीं देने पर दे चुका है घटना को अंजाम:
हिलसा शहर स्थित विश्वजीत हार्ड वेयर से नक्सलियों द्वारा मांगी गयी लेवी नहीं देने पर बीते दिन दुकान पर नक्सली संगठन के सदस्यों द्वारा ताबड़तोड़ गोली बारी कर एक व्यवसायी को हत्या कर दिया गया है. जबकि दुकान संचालक विश्वजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस प्रकार दूसरा वारदात एकंगरसराय स्थित एक डॉक्टर के क्लिनिक पर एवं मोटर साइकिल शो रूम पर लेवी नहीं देने पर गोलीबारी किया. परंतु किसी को हताहत नहीं हो सका.
नक्सली खौफ में जी रहे है कई व्यवसायी व ठेकेदार
माना जा रहा है कि पीएलएफआइ नक्सली संगठन के बिहार राज्य सुप्रीम बताने वाला कहीं और का नहीं बल्कि मूलत: चिकसौरा का निवासी है. जो पैसे का प्रलोभन देकर इलाके के बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसा रहा है. और उससे वारदात करवाया जा रहा है.
इधर कुछ महीनों से हिलसा समेत अलग वलग इलाके में लेवी कि मांग किये जाने से विख्यात हो गया. उन्होंने हिलसा के कई व्यवसायी ठेकेदार व डॉक्टर को टारगेट बनाया और फोन कर रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरू कर दिया. जबकि लेवी मांगने के बाद नहीं देने का कई घटना को अंजाम नक्सलियों द्वारा दे दिया गया है. नक्सलियों के टारगेट पर चल रहे हिलसा के कई व्यवसायियों व ठेकेदारों में खौफ का माहौल बना हुआ है. हिलसा में विश्वजीत हाई वेयर, लक्की मेडिकल हॉल, अल्ट्राटेक सीमेंट के संचालक मुकेश कुमार, ठेकेदार पंकज उर्फ रणधीर कुमार समेत कई व्यवसायी को नक्सलियों का धमकी मिल गया है.
अपराधियों का मंसूबा पूरा नहीं होगा: डीएसपी
डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने कहा कि ठेकेदार को मिले धमकी के बाद हिलसा थाना में मामला दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने कहा अपराधियों के गतिविधि पर नर रखी जा रही है. किसी भी कीमत में अपराधियों का मंसूबा को पूरा नहीं होने दिया जायेगा. लगातार छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement