20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला छात्रा से दुष्कर्म का : राजबल्लभ के बेटे से साक्ष्य मिटाने पर लंबी पूछताछ

गवाहों को बरगलाने का आरोप नालंदा की पुलिस ने अनिसाबाद से पकड़ा छह फरवरी को हुई थी दुष्कर्म की घटना पटना/बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव के बेटे अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया गया है. नालंदा पुलिस की टीम ने शुक्रवार को पटना के अनिसाबाद स्थित […]

गवाहों को बरगलाने का आरोप
नालंदा की पुलिस ने अनिसाबाद से पकड़ा
छह फरवरी को हुई थी दुष्कर्म की घटना
पटना/बिहारशरीफ : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव के बेटे अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया गया है. नालंदा पुलिस की टीम ने शुक्रवार को पटना के अनिसाबाद स्थित आवास से उसे पकड़ा. नालंदा पुलिस उसे अपने साथ लेकर बिहारशरीफ लौट गयी. अखिलेश पर यह आरोप है कि राजवल्लभ यादव को बचाने के लिए उसने साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की थी और गवाहों को बरगलाने का प्रयास करने का आरोप है.
पुलिस की टीम जब पहुंची, तो अखिलेश अपने घर पर ही था. फिलहाल विधायक राजबल्लभ यादव फरार हैं. बताया जाता है कि विधायक के पुत्र से उसके पिता के संबंध में पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. इससे पहले बिहारशरीफ में पटना प्रक्षेत्र पटना के डीआइजी शालीन ने जोर देकर कहा कि आरोपित विधायक की गिरफ्तारी अवश्य होगी.
उनके खिलाफ नालंदा पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं. गिरफ्तारी को लेकर कई तरह की विशेष तैयारियां चल रही हैं. इसके बाद बिहारशरीफ के सदर एसडीपीओ सैफुर्र रहमान के नेतृत्व में नालंदा के अलावा पटना, गया व जहानाबाद के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि विधायक की गिरफ्तारी को लेकर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है. इनमें तेज-तर्रार पुलिस अफसरों को रखा गया है. मालूम हो कि दुष्कर्म की यह घटना छह फरवरी को हुई थी. इसकी प्राथमिकी पीड़िता के बयान पर नौ फरवरी को बिहारशरीफ महिला थाने में दर्ज कराया गया था.
विधायक की तलाश में नवादा में छापेमारी
नवादा (सदर). 15 वर्षीया छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस शुक्रवार को नवादा में कई स्थानों पर छापेमारी की. बिहारशरीफ के सदर एसडीपीओ सैफुर्रहमान के नेतृत्व में पुलिस ने पथरा इंग्लिश स्थित आवास पर छापेमारी की. सदर एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही विधायक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अन्य कई स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
पीड़िता की फिर से होगी मेडिकल जांच : एडीजी
पटना : बिहारशरीफ की रेप पीड़िता की फिर से मेडिकल जांच करायी जायेगी. इस मामले में नवादा विधायक राजबल्लभ यादव आरोपित हैं. पीड़िता की मेडिकल कराने के लिए फिर से नये बोर्ड का गठन किया जायेगा. यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपित नवादा विधायक के बेटे से पुलिस ने घंटों पूछताछ की. हालांकि, इसके लिए विधायक के बेटे को नहीं हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि विधायक के बेटे से उनके संबंध में और छिपे होने के संभावित ठिकानों समेत अन्य बातों पर गहन पूछताछ की गयी.
सुलेखा का दामाद िगरफ्तार : एडीजी ने कहा कि इस रेप मामले में दूसरा आरोपित बिहारशरीफ की महिला सुलेखा देवी के दामाद संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि नालंदा एसपी के अनुसार, नाबालिग लड़की को लग्जरी गाड़ी में बैठा कर बख्तियारपुर से िवधायक के नवादा स्थित घर पर ले गया था.संदीप कुमार से पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है.
अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि सुलेखा देवी ही पीड़िता को बर्थ-डे पार्टी के नाम पर नवादा विधायक के पास लेकर गयी थी. इसके बदले उसे 30 हजार रुपये मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें