बूढ़े मां-बाप गये हुए थे अपने रिश्तेदार के घर
Advertisement
फौजी के घर से लाखों की चोरी,मामला दर्ज
बूढ़े मां-बाप गये हुए थे अपने रिश्तेदार के घर मौका पाकर चोरों ने घर में प्रवेश कर घटना को दिया अंजाम सिलाव : स्थानीय सिलाव थाना क्षेत्र के बिच्छाकोल गांव स्थित एक फौजी के घर हुई चोरी की घटना में चोर करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति ले भागे. इस संबंध में फौजी की मां […]
मौका पाकर चोरों ने घर में प्रवेश कर घटना को दिया अंजाम
सिलाव : स्थानीय सिलाव थाना क्षेत्र के बिच्छाकोल गांव स्थित एक फौजी के घर हुई चोरी की घटना में चोर करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति ले भागे. इस संबंध में फौजी की मां चंद्रकांति देवी ने अपने पति के साथ किसी काम से धरहरा गयी हुई थी.
मंगलवार की रात में दंपती धरहरा गांव में ही रूक गये. बुधवार की सुबह जब अपने घर लौटे तो घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. जिसे बक्से में पैसा और जेवर रखे थे, वह बक्सा गायब है.
महिला ने बताया कि बक्से में चांदी दो पायल, सोने की दो चेन, सोने का एक मंगटिका, सोने के दो झूमके एवं 30 हजार रुपये नकद रखे थे. ये सभी चीजें गायब है. इन सामानों की कीमत एक लाख दस हजार रुपये के करीब है. पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार की संध्या में कुछ अज्ञात युवकों को घर के आस पास मंडराते हुए देखा गया था. इस घटना से पूरा गांव दहशत में है. चंद्रकांति देवी के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
उसने बताया कि उनका बेटा बीएसएफ शिलांग में पदस्थापित है. चंद्रकांति देवी ने कहा कि एक तरफ उनका बेटा देशवासियों के अमन चैन के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहा है. वहीं उसके बूढ़े मां-बाप को गांव के ही अपराधी लूट रहे हैं. फौजी की मां ने रोते हुए चोरी की इस घटना में पड़ोसी की संलिप्तता की बात कही. इस संबंध में सिलाव के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में चंद्रकांति देवी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement