36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता. खुदागंज के महमूदा में जुटे थे सभी अपराधी

सुपारी किलर सहित छह धराये दो पिस्टल,आठ कारतूस,आठ मोबाइल,एक बाइक व एक टाटा सूमो गाड़ी बरामद दूसरे जिलों में भी दिया करते थे बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम बिहारशरीफ : रविवार को नालंदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलिस ने एक साथ छह कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक अपराधी सुपारी […]

सुपारी किलर सहित छह धराये

दो पिस्टल,आठ कारतूस,आठ मोबाइल,एक बाइक व एक टाटा सूमो गाड़ी बरामद
दूसरे जिलों में भी दिया करते थे बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम
बिहारशरीफ : रविवार को नालंदा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलिस ने एक साथ छह कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक अपराधी सुपारी किलर बताया जाता है. पुलिस को यह कामयाबी जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के महमुदा मोड़ के समीप से मिली. गिरफ्तार सभी अपराधियों के तार नालंदा के अलावे गया,जहानाबाद सहित अन्य जिलों से भी जुड़े हैं. सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त छह अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी अपराधी एक टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी व एक बाइक के साथ उक्त स्थान पर जुटे थे,सबों की मंशा क्षेत्र में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देना था.अपराधियों के जमा होने की सूचना के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर खुदागंज व छबिलापुर थाना पुलिस को आदेश निर्गत किये गये.पुलिस के उक्त स्थान पर पहुंचे ही सभी पैदल फरार होने लगे,जिसमें से छह को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किया है.
मौके पर खड़ी अपराधियों की एक बाइक व एक टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. एसपी ने बताया कि इन्हीं अपराधियों द्वारा इसी वर्ष जहानाबाद व गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों पर दर्जनों कांड विभिन्न थानों में दर्ज हैं
कौन है सुपारी किलर
नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी स्वर्गीय कपिल यादव का पुत्र मंटू ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि उसने वर्ष 2012 के मई माह में पैसे लेकर शहर के सोहसराय में एक महिला की हत्या कर दी थी.अपनी पूरी गुनाह को कबूल करते हुए उसने पुलिस को बताया है
कि वर्ष 2014 में खुदागंज थाना क्षेत्र के महमुदा मोड़ के पास अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर एक मोटी रकम की लूट की थी.अपने अपराध की फेहरिस्त को गिनाते हुए मंटू ने पुलिस को बताया है कि उसके द्वारा इसी वर्ष 18 जनवरी को खुदागंज में एक भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था,जिसमें एक ट्रक चालक से को बंधक बना कर उससे एक लाख बाइस हजार रुपये की लूट कर ली थी.
कौन-कौन धराये
1.नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के महमुदा गांव निवासी स्वर्गीय कपिल यादव का पुत्र मंटू यादव
2.गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केवड़ी गांव निवासी लाल बाबू प्रसाद का पुत्र सुदय कुमार
3.नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज गांव निवासी रवींद्र यादव का पुत्र प्रशांत यादव
4.जहानाबाद जिले के हुलासगंज गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र श्रवण यादव
5.जहानाबाद जिले के बाराबर थाना क्षेत्र के खसखोरी गांव निवासी लाला पासवान का पुत्र सुनील कुमार उर्फ अरुण कुमार
6.नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज गांव निवासी नन्हक सिंह का पुत्र गुड्डु यादव उर्फ विश्वजीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें