एकंगरसराय : ससुराल वालों ने दहेज की खातिर एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतका के भाई पटना जिले के सजाहापुर गांव निवासी राहुल मालाकार ने एकंगरसराय थाने में पति,सास,ससुर समेत पांच व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय पुलिस ने मृतका के घर से शव को बरामद कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा. घटना मंगलवार की है. घटना के संबंध में मृतका के भाई राहुल मालाकार ने बताया कि मेरी बहन प्रियंका देवी की शादी एकंगरसराय माली टोला निवासी राधेश्याम माली के पुत्र संजय माली के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुई थी.
ससुराल वालों द्वारा दहेज की खातिर मेरी बहन को अक्सर प्रताड़ित किया करता था. दूरभाष पर सूचना मिली कि मेरी बहन की हत्या कर घर में ताला लगा कर ससुराल वाले फरार हैं. सूचना पर बहन के घर आया तो देखा कि बाहर से ताला लगा हुआ है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद सभी अारोपित फरार हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी होगी.