पंद्रह दिनों के लिए दुकान बंद करने की सजा
Advertisement
शहर की पांच दवा की दुकानों पर कार्रवाई
पंद्रह दिनों के लिए दुकान बंद करने की सजा ड्रग्स विभाग ने की कार्रवाई, बिना बिल के बेची जा रही थी दवा बिहारशरीफ : बिना बिल के दवा बेचने के वाले शहर के पांच दवा दुकानों को ड्रग्स कंट्रोलर ने बंद कर दिया है. विभाग द्वरा कुछ दिन पहले शहर की दवा दुकानों की व्यापक […]
ड्रग्स विभाग ने की कार्रवाई, बिना बिल के बेची जा रही थी दवा
बिहारशरीफ : बिना बिल के दवा बेचने के वाले शहर के पांच दवा दुकानों को ड्रग्स कंट्रोलर ने बंद कर दिया है. विभाग द्वरा कुछ दिन पहले शहर की दवा दुकानों की व्यापक जांच करायी थी. जांच के दौरान पांच दुकानदारों द्वारा कई दवाओं का बिल नहीं दिखाया गया था. बिल नहीं दिखाये जाने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी है.ड्रग्स इंस्पेक्टर राजेश कुमार व परवेज आलम ने बताया कि शहर के पांच दवा दुकानों को 15 दिनों के लिए बंद करने की सजा दी गयी है.
उक्त दुकानों में एक अस्पताल मोड़ व शेष पुलपर व अन्य स्थानों की है. उक्त दुकान के मालिक द्वारा बेची जा रही दवा का बिल नहीं दिखायी गयी थी. बिल दिखाने के लिए समय भी दिया गया था. इसके बाद भी बिल नहीं दिखाया गया. उन्होंने कहा कि दवा की गुणवत्ता जांच के लिए के लिए भी दुकानों की दवा को लैब में भेजा गया है.
जांच रिपोर्ट में निम्न स्तर की दवा पाये जाने पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई से यह सावित हो गया कि बिहारशरीफ शहर में दवा दुकानों पर नियमों का पालन नहीं की जा रही है. अधिक कमाई के लिए बिना बिल की दवाओं की बिक्री जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement