देश भर के 80 हजार रेल इंजीनियरों ने रेल प्रशासन द्वारा दिये गये पुरस्कारों को वापस करने का मन बनाया
Advertisement
इंजीनियरों ने दिया धरना
देश भर के 80 हजार रेल इंजीनियरों ने रेल प्रशासन द्वारा दिये गये पुरस्कारों को वापस करने का मन बनाया बिहारशरीफ/हरनौत : सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा सहित अन्य मांगों को लेकर हरनौत रेल कोच फैक्टरी के इंजीनियरों ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की हरनौत इकाई द्वारा बुधवार को धरना दिया गया. पूर्व मध्य […]
बिहारशरीफ/हरनौत : सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा सहित अन्य मांगों को लेकर हरनौत रेल कोच फैक्टरी के इंजीनियरों ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की हरनौत इकाई द्वारा बुधवार को धरना दिया गया. पूर्व मध्य रेल इंजीनियर्स एसोसिएशन सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर रेलवे बोर्ड उनकी मांगों के संबंध में जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो देशभर के 80 हजार रेल इंजीनियर्स ने रेल प्रशासन द्वारा दिये गये पुरस्कारों को वापस करने का मन बना लिया है.
रेल मंत्रालय और सातवें वेतन आयोग उन्हें उनकी पहचान, रेलवे में उनकी सही स्थान और मान सम्मान देने को तैयार नहीं है. अन्य वक्ताओं ने उनके फेडरेशन को मान्यता देने, ग्रुप बी स्टेट्स देने की मांग की. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा जूनियर इंजीनियरों को पूरे सेवा काल में केवल एक एवं सहायक अभियंताओं को एक भी प्रोन्नति नहीं दी जाती है. केंद्र सरकार के विभागों में और यहां तक कि राज्य सरकार के विभागों में जूनियर व सहायक अभियंताओं को कई प्रोन्नति दी जाती है. गैर तकनीकी पद का रेल संस्था में जिम्मेवारी नगण्य है फिर भी उन्हें इंजीनियरों से अधिक वेतन प्राप्त होता है.
धरना सभा को ई. इंडल साह गौड, ई. सुशील कुमार, ई. उमानाथ कुमार, प्रवीण कुमार, ई. प्रमोद कुमार, ई. प्रभात दर्शन आदि ने संबोधित किया. धरना सभा के बाद पूर्व मध्य रेल इंजीनियर्स एसोसिएशन सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत के इंजीनियरों द्वारा अपनी 27 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्य कारखाना प्रबंधक राधे श्याम शर्मा को सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement