23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज की बिसात पर पालथी मार बैठी है पुलिस

बिहारशरीफ : अपराधियों की हरकत विधि-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.शतरंज की बिसात पर पालथी मार कर बैठी पुलिस इनका कुछ भी बिगाड़ नहीं पा रही है.हाल के दिनों में हुई घटनाएं इसके ताजा उदाहरण हैं. हालात ऐसे हैं कि अपराधियों का गिरोह जब चाहे तब क्राइम कर पुलिस को चुनौती दे रहा है. […]

बिहारशरीफ : अपराधियों की हरकत विधि-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.शतरंज की बिसात पर पालथी मार कर बैठी पुलिस इनका कुछ भी बिगाड़ नहीं पा रही है.हाल के दिनों में हुई घटनाएं इसके ताजा उदाहरण हैं.
हालात ऐसे हैं कि अपराधियों का गिरोह जब चाहे तब क्राइम कर पुलिस को चुनौती दे रहा है. मंगलवार को ही दिनदहाड़े एक ईंट-भट्ठा संचालक से एक बड़ी लूट की घटना हुई.अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से चलते बने.दस दिन पूर्व दीप नगर थाना क्षेत्र के बिजवन गांव के एक व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना घटी. घर में घुसे चार अपराधियों ने करीब दो घंटे तक लूटपाट मचायी.घर से लाखों रुपये नकद सहित सोने के आभूषण लूट कर चलते बने.घटना को अंजाम देने वाले अपराधी घर में ही व्यवसायी सहित इनकी पत्नी व एक भांजे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इसी तरह नालंदा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड परिसर स्थित सरकारी आवास पर धावा बोल कर वहां रहे दो सरकारी इंजीनियर को बंधक बना कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. किसी भी मामले में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि हर हाल में घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.नालंदा पुलिस इसके लिए काफी प्रयासरत है.
तीन थाना क्षेत्र में अपराध की भरमार
देखा जाये तो इन दिनों जिले का तीन थाना क्षेत्र अपराधियों का प्राइम टारगेट बना हुआ है.जिसमें दीपनगर,सिलाव व नालंदा प्रमुख है. इन तीनों थाना क्षेत्रों में अपराध की घटनाएं औसतन ज्यादा घटित हो रही है.
सिलाव बाजार में घटी मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की घटना संबंधित थाना पुलिस की कमजोर होती साख का एक परिणाम माना जा सकता है.बिजनेस के लिहाज से सिलाव थाना क्षेत्र जिले में अपनी एक अलग पहचान रखता है.पिछले करीब चार दिनों से सिलाव थानाध्यक्ष के अवकाश पर जाने से अपराधियों की गतिविधि उक्त क्षेत्र में पहले से ज्यादा हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें