10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की हत्या, शव को बोरे में बंद कर फेंका

बिहारशरीफ / नूरसराय ( नालंदा ) : अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी.शव को बोरे में बंद कर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये.रविवार की सुबह पुलिस ने सड़क किनारे बोरे में बंद 25 वर्षीया अज्ञात महिला के शव को बरामद किया है.शव बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग पर स्थिति दीप नगर-नूरसराय थाना क्षेत्र के […]

बिहारशरीफ / नूरसराय ( नालंदा ) : अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी.शव को बोरे में बंद कर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये.रविवार की सुबह पुलिस ने सड़क किनारे बोरे में बंद 25 वर्षीया अज्ञात महिला के शव को बरामद किया है.शव बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग पर स्थिति दीप नगर-नूरसराय थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित गोलापुर गांव के समीप स्थित सड़क किनारे से बरामद किया गया है.महिला की हत्या गले में रस्सी फंसा कर किये जाने की बात पुलिस बता रही है.

मृतका के गले के उपरी भाग में काले रंग के गहरे निशान पाये गये हैं.वहीं गरदन का अंदरूनी भाग पूरी तरह टूटा पाया गया है.चिकित्सकों के अनुसार शव के मिलने के करीब छह घंटे पूर्व महिला की हत्या की गयी है.मृतका की पहचान को लेकर पुलिस ने अपने प्रयास तेज कर दिये हैं.मृत महिला के बदन पर वेस्ट बंगाल का गरम वस्त्र,आसमानी कलर का सलवार व गुलाबी रंग का पायजामा था.इसके अलावा दोनों हाथ में पीले रंग की चूड़ी व ब्ल्यू रंग का तौलिया भी था.

घटना के संबंध में पूछे जाने पर नूरसराय थानाध्यक्ष मो.सुजाउद्दीन ने टेलीफोन पर बताया कि यह मामला किसी पारिवारिक कलह का एक कारण हो सकता है.थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की हत्या किसी दूसरे स्थान पर कर के साक्ष्य छुपाने के ख्याल से शव को उक्त स्थान पर ला कर फेंक दिया गया है.पुलिस एक कांड दर्ज कर महिला की पहचान व घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है. शव के मिलने के बाद घंटों थाना क्षेत्र के विवाद में दीप नगर व नूरसराय थाना पुलिस उलझी रही.दोनों थाना पुलिस घटनास्थल को अपने थाना क्षेत्र में नहीं पड़ने की बात कह शव को घटनास्थल से उठाने से बचती रही.बाद में वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद नूरसराय थाना पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel