बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिता स्व रामलखन सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर रविवार को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. अपने तीन दिवसीय राजगीर प्रवास के तीसरे दिन सुबह 11:45 बजे मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ कल्याण बिगहा पहुंच कर सबसे पहले देवी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की़ इसके बाद वह रामलखन सिंह वाटिका पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर वह पिता को याद का भावुक हाे गये. फिर उन्होंने माता परमेश्वर देवी और पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किया़ मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार, भाभी गीता सिन्हा, बेटा निशांत कुमार, मुख्यमंत्री के रिश्ते दार इंदु कुमारी, अनिल कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, रेणु कुमारी, रश्मि कुमारी, डॉ सुनील कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्व कविराज रामलखन सिंह, स्व परमेश्वरी देवी व स्व मंजू सिन्हा की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
वाटिका से निकलने के बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक घर गये, जहां घर के रखवाले सीता राम ने उनके लिए दही- चूड़ा व मीठा का इंतजाम किया था. लेकिन, पेट ठीक न रहने की बात कह सीएम ने दही-चूड़ा खाने से इनकार
कर दिया. सीएम ने सीता राम से उनका हाल-चाल पूछा और गांव की जानकारी ली. सीता राम ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी गाय की मौत घर में लगे बिजली के तार चबा जाने से हो गयी है. मुख्यमंत्री ने सीता राम को कहा कि पटना आकर अपनी पसंद की गाय ले जाएं.
ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने गांव में स्थित पइन (नहर) की उड़ाही कराने का आदेश जिले के वरीय अधिकारियों को दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार व आरसीपी सिंह, विधायक हरिनारायण सिंह, हिलसा के विधायक शक्ति सिंह यादव, राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार, एमएलसी संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, ललन सर्राफ व हीरा बिंद, प्रशांत किशोर, पूर्व विधायक उषा सिन्हा, पूर्व पार्षद राजू यादव, मगही अकादमी के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद, राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष डाॅ विपिन कुमार यादव, अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य दयाल मेहता , मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह, प उदयकांत मिश्र, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह, जदयू के जिलाध्यक्ष सि याशरण ठाकुर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नदीम जफर मौजूद थे.