22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की दुर्दशा का जिम्मेवार कौन? : रामकृपाल

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल ने कहा, राज्य में युवाओं को कलम के बदले मिला दारू लालू जी को बिहार की चिंता नहीं, सिर्फ अपने बेटे-बेटियों की चिंता है दनियावां : देश में जब तक गरीब अति पिछड़ों का बेटा प्रधानमंत्री रहेगा, तब तक देश से कोई आरक्षण नहीं हटा सकता है. लालू जी को बिहार की […]

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल ने कहा, राज्य में युवाओं को कलम के बदले मिला दारू
लालू जी को बिहार की चिंता नहीं, सिर्फ अपने बेटे-बेटियों की चिंता है
दनियावां : देश में जब तक गरीब अति पिछड़ों का बेटा प्रधानमंत्री रहेगा, तब तक देश से कोई आरक्षण नहीं हटा सकता है. लालू जी को बिहार की चिंता नहीं, सिर्फ अपने बेटे-बेटियों की चिंता है. यह बातें केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने दनियावां हाई स्कूल के मैदान में राजग प्रत्याशी लल्लु मुखिया उर्फ रणविजय सिंह के पक्ष में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार के 64 प्रतिशत दलित-महादलित मतदाताओं के वोट से पच्चीस वर्षेां तक बिहार में शासन करने वाले लालू और नीतीश कुमार बतायें कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया. आज भी महानगरों के फुटपाथों पर बिहार के युवा खाक छानते नजर आते हैं. बिहार की इतनी दुर्दशा के लिए जिम्मेवार लोग कौन हैं. ये लोग जिनकी बदौलत सता में आये उन्हें ही भूल गये.
गांव-गांव में खुले शराब की दुकान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिनके हाथों में कलम होनी चाहिए थी, उनके हाथों में दारु कि बोतल पकड़ा दी गयी है. सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी आना था, परंतु उनके अस्वस्थ होने की घोषणा से जुटी अपार जनसमूह को थोड़ी निराशा हुई. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चन्द्र आजाद ने तथा संचालन भाजपा प्रदेश अनु जाति मोर्चा के महामंत्री कुंवर विजय पासवान ने किया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर यादव, यमुना यादव, रामजी सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान, रंजीत पासवान, उदय पासवान, नवल प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, विजय प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह समेत कई ने सभा को सम्बोधित किया
भाजपा ही है एकमात्र विकल्प: मनोज िसन्हा
पालीगंज में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आयोजित सभा के दौरान कहा कि केंद्र में विकास की धारा बह रही है और अब बिहार की बारी है. यहां जानवर तक का निवाला छीनने वाले नेता बैठे हैं, लेकिन उन्हें उखाड़ फेंकना है. उन्होंने पालीगंज के अकबरपुर, महाबलीपुर, अंकुरी, काब आदि गांवों में सभाएं कीं
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लालू के विरोध में लोगों ने पसंद किया था, लेकिन आज दोनों एक साथ हैं. अभी बिहार के लोगों के पास एकमात्र भाजपा ही विकल्प बची है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण चौपाल भी लगाया. इस मौके पर शिवेंद्रधारी सिंह, अखिलेश शर्मा, मधुबाला शर्मा, कुंदन कुमार, रवीश कुमार आदि मौजूद थे. इमामगंज में सुशील मोदी को भी आना था, लेकिन पांच बजे तक भी वे नहीं पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें