Advertisement
राजनाथ सिंह ने महागंठबंधन पर साधा निशाना
बिदुपुर/बिहारशरीफ/छपरा : हाजीपुर के बिदुपुर, नालंदा के िबहार शरीफ, व छपरा की सभाओं में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस चुनाव में विकास की सुशासन की चर्चा होनी चाहिए. मुद्दों पर न चर्चा कर अनाप-शनाप चर्चा किया जा रहा है. बिजली, पानी, पढ़ाई, दवाई और नौजवानों की कमाई पर चर्चा करों, दूसरे […]
बिदुपुर/बिहारशरीफ/छपरा : हाजीपुर के बिदुपुर, नालंदा के िबहार शरीफ, व छपरा की सभाओं में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस चुनाव में विकास की सुशासन की चर्चा होनी चाहिए. मुद्दों पर न चर्चा कर अनाप-शनाप चर्चा किया जा रहा है.
बिजली, पानी, पढ़ाई, दवाई और नौजवानों की कमाई पर चर्चा करों, दूसरे मुद्दों पर क्यों चर्चा करते हो, जात-पात, मजहब पर चर्चा कर बिहार के साथ इंसाफ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं सोनिया, लालू, नीतीश से कि क्या जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति की जा सकती है.
सच बोल कर ही सार्थक राजनीति की जा सकती है. झूठ बेालकर राजनीति नहीं की जा सकती. वहीं, पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के बाहरी शब्द पर कहा कि लालू प्रसाद हम लोगों को चील समझ रहे हैं. हम लोग बिहारी नहीं, तो क्या बांग्लादेशी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में दूल्हा-दुल्हन नहीं बल्कि पीएम प्रधान सेवक व मुख्यमंत्री मुख्य सेवक होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement