9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पर्यवेक्षिका के 24 पदों पर फिर से होगी बहाली

बिहारशरीफ : वर्ष 2011 में महिला पर्यवेक्षिका के 24 पदों पर फिर से बहाली के लिए पांच सेविकाओं द्वारा डीएम से गुहार लगायी गयी है. पटना प्रमंडल के आयुक्त द्वारा दिनांक 27/08/2015 को पारित आदेश के आलोक में आंगनबाड़ी सेविका मंजुषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सुधा सिन्हा, वीणा कुमार एवं किरण कुमारी ने डीएम से आवश्यक […]

बिहारशरीफ : वर्ष 2011 में महिला पर्यवेक्षिका के 24 पदों पर फिर से बहाली के लिए पांच सेविकाओं द्वारा डीएम से गुहार लगायी गयी है.

पटना प्रमंडल के आयुक्त द्वारा दिनांक 27/08/2015 को पारित आदेश के आलोक में आंगनबाड़ी सेविका मंजुषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सुधा सिन्हा, वीणा कुमार एवं किरण कुमारी ने डीएम से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

विदित हो कि वर्ष 2011 में आंगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के 24 पदों के लिए संपन्न चयन प्रक्रिया को विभागीय संकल्प के अनुरूप नहीं पाकर आयुक्त द्वारा उसे रद्द कर नियमानुसार व सरकारी मापदंडों के आलोक में सुयोग्य अभ्यर्थियों का पुन: चयन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया गया है.

समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्गत संकल्प ज्ञापांक संख्या 09/ आईसीडीएस 1068 /2001, 1846 दिनांक 10/6/2010 में सेविका पद पर कार्यरत अवधि दस वर्ष के निरंतर सेवा के लिए 10 अंक तथा उसके पश्चात सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए 1-1 अंक देने तथा शैक्षणिक योग्यता में इंटर,

स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के लिए क्रमश: 10, 5 एवं 3 बोनस अंक देने का प्रावधान किया गया है.

परंतु वर्ष 2011 में तैयार अंतिम मेधा सूची में विभागीय संकल्प के विपरीत मैट्रिक के प्राप्तांक को भी जोड़ दिया गया. इसके कारण आवेदिका सहित कई सुयोग्य अभ्यर्थियों को मायूसी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें