हिलसा (नालंदा) : सोमवार की सुबह में आयी बाढ़ का पानी कमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां इस बाढ़ के पानी से अब तक हिलसा प्रखंड के दर्जनों गांव जलमग्न हो गये हैं. वहीं इस बाढ़ की चपेट में आये जलालपुर गांव में दर्जनों मिट्टी के मकान ध्वस्त हो गये.
बाढ़ क्षेत्रों का एसडीओ ने निरीक्षण कर पीड़ित के बीच राहत कार्य देने का आश्वासन दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा के पश्चिमी इलाके के चिकसौरा बाजार, चिकसौरा डीह, जमुआरा, मिर्जापुर, बरियारपुर, सलालपुर, सिपारा, अल्लीपुर, जलालपुर समेत दर्जनों गांव जलमग्न हो गया है. लोकायन नदी में जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण जलालपुर गांव के पास विशाल खाड़ हो गया है, जिससे जलालपुर गांव में घरों में करीब दो से ढाई फुट पानी घुस गया है. इस बाढ़ की चपेट में आने से जलालपुर गांव में एक ध्वस्त हो गया.
वहीं चंद्रशेखर महतो, अरविंद महतो, विनायक महतो, अवधेश पासवान, दीपक पासवान, निरंजन कुमार, प्रसादी महतो, कृष्ण महतो, विजय महतो, शिवबालक चौधरी, राजेश कुमार, सुबोध चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद के मिट्टी के घर ध्वस्त हो गये. वहीं उपेंद्र महतो का मुरगी फार्म बाढ़ की चपेट में आने से ध्वस्त हो गयी, जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
मकान ध्वस्त हुए बाढ़ पीड़ित को मध्य विद्यालय जलालपुर में रखा गया है एवं अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी पीड़ितों के बीच प्लास्टिक बांटा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ के पानी से हिलसा व करायपरशुराय क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. जहां बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन हर संभव तैयार है.
एसडीओ ने किया निरीक्षण : करायपरशुराय (नालंदा). लोकायन नदी में उफनाई बाढ़ का पानी से करायपरशुराय प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. बेरथु गांव के पास तटबंध में हुए खाड़ से फिलहाल इस क्षेत्र में जल स्तर में काफी वृद्धि हो रही है.
सोमवार की सुबह में लोकायन नदी में आयी उफान से करायपरशुराय क्षेत्र के अगारपर, वाजितपुर, बेरथु, दीरीपर, करायपरशुराय के कुछ भाग में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं बेरथु गांव के पास एक विशाल खाड़ हो गया है. अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण करायपरशुराय क्षेत्र के विभिन्न गांव में पानी घुसा है. पानी के निकास को लेकर ग्रामीणों द्वारा तटबंध में खाड़ कर दिया गया है.