12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 110 पर रेंग रहे वाहन

परबलपुर बाजार का डायवर्सन व रसुल्ला पुल क्षतिग्रस्त एनएच 110 नालंदा जिले की प्रमुख सड़कों में से एक है. यह सड़क मार्ग बिहारशरीफ को जहानाबाद जिले सहित परबलपुर, एकंगरसराय व इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र को जोड़ती है. लेकिन इस सड़क मार्ग पर रसुला के समीप बने पुल एवं परबलपुर बाजार के समीप बने डायवर्सन के क्षतिग्रस्त […]

परबलपुर बाजार का डायवर्सन व रसुल्ला पुल क्षतिग्रस्त
एनएच 110 नालंदा जिले की प्रमुख सड़कों में से एक है. यह सड़क मार्ग बिहारशरीफ को जहानाबाद जिले सहित परबलपुर, एकंगरसराय व इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र को जोड़ती है. लेकिन इस सड़क मार्ग पर रसुला के समीप बने पुल एवं परबलपुर बाजार के समीप बने डायवर्सन के क्षतिग्रस्त हो गया है. इस स्थिति के लिए एक सप्ताह पूर्व हुई तेज बारिश रही है.
बावजूद इन क्षतिग्रस्त डायवर्सन एवं पुल को बनाने में लापरवाही बरती जा रही है. अगर फिर तेज बारिश हुई और पानी पुल व डायवर्सन पर चढ़ा तो फिर एक बार इस सड़क मार्ग से वाहनों का आवागमन ठप हो सकता है. तब कई जिलों सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों का बिहारशरीफ व शेखपुरा से संपर्क भंग हो सकता है.
बिहारशरीफ : एनएच 110 पर दो जगह डायवर्सन है. यह हाल तब है जब अभी बारिश परवान पर नहीं चढ़ी है. ऐसे में अगर एक सप्ताह तक लगातार बारिश हुई और बाढ़ की स्थिति बन आयी, तब इस सड़क मार्ग की स्थिति क्या होगी, इसे सहज ही समझा जा सकता है. एनएच 110 की वर्तमान स्थिति की चर्चा करें तब इस सड़क मार्ग पर फिलहाल एक जगह पुल टूटा है, जबकि दूसरी जगह डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है.
एनएच 110 पर रसुल्ला के समीप पुल क्षतिग्रस्त होने एवं परबलपुर बाजार के निकट बन रहे पुल के कारण बने डायवर्सन पर पानी चढ़ने और इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से इस सड़क मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन आखिर किस हद तक सुरक्षित है, इसे या तो वाहन चालक बखूबी समझते हैं या फिर इन सड़क मार्गो से गुजर रहे यात्री. यकीनन मानिएं , इस सड़क मार्ग में छोटे वाहन तो कुछ हद तक सरपट दौड़ रहे हैं, लेकिन बड़े वाहन दौड़ नहीं रेंग रहे हैं.
यहां यह स्पष्ट कर दें कि यह सड़क मार्ग न सिर्फ जहानाबाद व पटना जिले को जोड़ती है,बल्कि परबलपुर, एकंगरसराय, इस्लामपुर सहित अन्य कई प्रखंडों को बिहारशरीफ से जोड़ती है. बावजूद इस महत्वपूर्ण सड़क में स्थित परबलपुर बाजार के समीप पुल टूटा हुआ है.
नये पुल का निर्माणइस कच्छप गति से चल रहा है कि पिछले पांच वर्षों से इसमें काम लगा हुआ है. बावजूद पुल निर्माण अब तक नहीं हो सका है.
मजबूरी में पिछले पांच वर्षो से डायवर्सन के भरोसे वाहनों का आवागमन हो रहा है. इधर, जब एक सप्ताह पूर्व जब तेज बारिश हुई , तब इस डायवर्सन पर बेहिसाब पानी चढ़ गया और वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था. फिर पानी कुछ कम हुआ तो डायवर्सन से वाहनों का आवागमन शुरू हो सका है. कमोबेश यही स्थिति रसुल्ला के पास बने पुल की है.
तेज बारिश की वजह से यह पुल पानी के तेज बहाव के कारण न सिर्फ क्षतिग्रस्त हो गया बल्कि यहां भी पानी चढ़ गया. ऐसी स्थिति में छोटे से बड़े वाहनों का इस रास्ते से होकर गुजरना दुश्वार बन गया. हालांकि जिला प्रशासन इस स्थिति से परिचित है. बावजूद निर्माणाधीन पुल एवं क्षतिग्रस्त पुल को बनाने की दिशा में लापरवाही बरती जा रही है.
अगर समय रहते युद्व स्तर पर इन दोनों पुलों का सही तरीके से निर्माण नहीं कराया गया तब एक बार फिर तेज बारिश की वजह से बिहारशरीफ- जहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन बुरी तरह ठप हो सकता है. साथ ही कई जिलों एवं प्रखंड क्षेत्र के लोगों का दूसरे जिले से संपर्क भंग हो सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel