Advertisement
गैंगवार के तर्ज पर जिले में हत्याओं का दौर शुरू
बिहारशरीफ : दो दशक पूर्व का आपराधिक परिदृश्य एक बार फिर दिखने लगा है.प्रोफेशनल टाइप के अपराधी आराम से बेगुनाहों को मौत के घाट उतार रहे हैं. हत्या का अंदाज भी एक दम फिल्मी.ऐसे परिदृश्य आम तौर पर फिल्मों में देखा जाता है.इसी वर्ष तीन जनवरी को हथियारबंद अपराधियों ने इसी अंदाज में आइटीआइ के […]
बिहारशरीफ : दो दशक पूर्व का आपराधिक परिदृश्य एक बार फिर दिखने लगा है.प्रोफेशनल टाइप के अपराधी आराम से बेगुनाहों को मौत के घाट उतार रहे हैं. हत्या का अंदाज भी एक दम फिल्मी.ऐसे परिदृश्य आम तौर पर फिल्मों में देखा जाता है.इसी वर्ष तीन जनवरी को हथियारबंद अपराधियों ने इसी अंदाज में आइटीआइ के संचालक के भाई की हत्या गोलियों से भून कर दी थी.
अपराधियों द्वारा युवक के बदन पर कई गोलियां मारी गयी थी,हालांकि बाद में पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा भी किया था.
सड़क पर पुलिस की कमजोर होती शाख का फायदा उठाते हुए अपराधी एक बार फिर जिले को फ्लैश बैक में ले जा रहे हैं.तब के समय गैंगवार की तर्ज पर ताबड़तोड़ हत्याओं का दौरा चलता था.कई कुख्यात अपराधियों की हत्याएं भी तब के समय में हुई.कई बेगुनाह भी अपराधियों के गोली का शिकार बने.पिछले छह माह के दौरान जिले में इस तरह की तीन हत्याएं हुई,जिसमें अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग तीन को मौत के घाट उतार दिया.
दीप नगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के पास आइटीआइ के संचालक के भाई की हत्या अपराधियों ने कई गोलियां दाग कर की थी.
हत्या की दूसरी दास्तां
जदयू नेता अरविंद सिंह सेरा को दीपनगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास अपराधियों ने गोलियां दाग दी थी
हत्या की तीसरी दास्तां
सात जून को गैंगवार की शक्ल में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या ताबड़तोड़ गोली मार कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement