19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

है कॉमर्शियल,दे रहे डोमेस्टिक भवन का होल्डिंग टैक्स

भवनों का कॉमर्शियल उपयोग कर रहे लोगों पर ननि की नजरें डोमेस्टिक भवनों को कॉमर्शियल बना उपयोग करने वाले लोगों के अच्छे दिन समाप्त होने लगे हैं. जब से नगर निगम ऐसे लोगों की धर – पकड़ के लिए रेडिंग टीम गठित कर कार्रवाई कर रही है, तब से इनलोगों के सुबह का चैन व […]

भवनों का कॉमर्शियल उपयोग कर रहे लोगों पर ननि की नजरें
डोमेस्टिक भवनों को कॉमर्शियल बना उपयोग करने वाले लोगों के अच्छे दिन समाप्त होने लगे हैं. जब से नगर निगम ऐसे लोगों की धर – पकड़ के लिए रेडिंग टीम गठित कर कार्रवाई कर रही है, तब से इनलोगों के सुबह का चैन व रातों का सुकून छीन रहा है. वजह ससमय नोटिस का तामिला नहीं होने पर पहले भवन का पानी कनेक्शन काटा जा रहा है.
फिर इसके बाद इस संपत्ति को ननि से अटैच किया जा रहा है. इधर, कार्रवाई की इस जद में आने से पूर्व ही घरेलू भवनों का व्यवसायिक उपयोग कर रहे दर्जनों लोगों ने आनन- फानन में ननि कार्यालय पहुंच अपने कर का स्व निर्धारण कर बकाये होल्डिंग टैक्स का भुगतान तक कर दिया है.
बिहारशरीफ : कॉमर्शियल भवनों को डोमेस्टिक दिखा कर नगर निगम के होल्डिंग टैक्स भुगतान की राशि में चूना लगा रहे लोगों की अब खैर नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम की नजरें टेढ़ी हो गयी है.
नगर निगम प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों की धर- पकड़ के लिए एक रेडिंग टीम का गठन किया गया है. मजे की बात यह है कि इस गठित टीम द्वारा कई ऐसे लोगों का भांडा फोड़ा जा रहा है,जो पिछले बीस से तीस वर्षों से निगम को होल्डिंग टैक्स के रूप में एक फूटी कौड़ी तक भुगतान करने से बचते रहे हैं.
निगम प्रशासन द्वारा ऐसे बड़े बकायेदारों की एक सूची बनाकर इन लोगों से बकाये होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई की जद में शहर के कई ऐसे सफेदपोश लोगों के चेहरे बेनकाब हो रहे हैं जो निगम के बकाये होल्डिंग टैक्स पर वर्षो से कुंडली मार बैठे थे और डकार तक नहीं ले रहे थे.
धर- पकड़ के लिए रेडिंग टीम गठित
रातों- रात शहर में खुल गये कई मैरेज हॉल,आवासीय होटल व मल्टी परपस ऐसे भवन जो होल्डिंग टैक्स तो घरेलू भवन का दे रहे हैं लेकिन इसका उपयोग व्यावसायिक तौर पर कर रहे हैं, ऐसे लोगों की धर-पकड़ के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा एक रेडिंग टीम का गठन किया गया है. इस टीम में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य,टैक्स इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार,टीसी संजय कुमार व नवनीत कुमार शामिल है. यह टीम प्रतिदिन शहर में जगह-जगह रेडिंग कर ऐसे भवन मालिकों को चिह्न्ति कर इसकी सूची बना रही है.
पहले नोटिस, फिर कार्रवाई
घरेलू भवनों का व्यावसायिक उपयोग कर रहे लोगों को चिह्न्ति करते हुए नगर निगम की रेडिंग टीम ऑन द स्पॉट उनलोगों को नोटिस थमा रहा है. फिर ससमय नोटिस का तामिला नहीं होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर रहा है.
बताते चलें कि इस कार्रवाई के दौरान ऐसे चिह्न्ति भवन मालिकों की परिसंपत्तियों को जब्त भी किया जा सकता है,ताकि निगम के बकाये होल्डिंग टैक्स की वसूली हो सके. जो लोग नोटिस लेने से परहेज कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में इस नोटिस को संबंधित भवनों पर चिपका कर उनलोगों को आगाह किया जा रहा है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त :
‘‘ घरेलू भवनों का व्यावसायिक उपयोग कर रहे लोगों को चिह्न्ति कर गठित रेडिंग टीम द्वारा ऑन द स्पॉट उनलोगों को नोटिस दी जा रही है. नोटिस देने के एक सप्ताह बाद भी अगर कोई होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो सबसे पहले उनके भवन का पानी कनेक्शन काटा जायेगा. फिर 21 दिनों के बाद ऐसे भवन की संपत्ति को ननि से अटैच कर दिया जायेगा. इसके लिए नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार को कई गाइड लाइन दिये गये हैं. ’’
डॉ त्याग राजन एसएम, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ
अब तक इनलोगों को दिया गया नोटिस
शहर में चल रहे रेडिंग के दौरान रेडिंग टीम द्वारा अब तक स्थानीय एमजी रोड स्थित सावित्री पैलेस व महताब पैलेस, रामचंद्रपुर स्थित अंबे होटल, लहेरी मोहल्ला स्थित डीएवी स्कूल, सोहसराय स्थित वृंदावन मैरेज हॉल, नीचली किला गढ़पर स्थित गुरु कृपा उत्सव हॉल, कमरूद्दीनगंज स्थित कलावती पैलेस सहित दर्जनभर से अधिक कॉमर्शियल भवन मालिकों को ऑन द स्पॉट नोटिस दी गयी है.
इसमें से सावित्री पैलेस व महताब पैलेस द्वारा नगर निगम कार्यालय को कुल एक लाख 16 हजार 500 रुपये बकाये होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें