Advertisement
इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्ट से कहीं खुशी तो कहीं गम
सफलता ने सपनों को लगा दिये पंख बिहारशरीफ : इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट को लेकर गुरुवार को भी कहीं खुशी-कहीं गम वाली स्थिति देखी गयी. गुरुवार को भी शहर के प्रमुख साइबर कैफे में विद्यार्थी अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवाते रहे. बेहतर रिजल्ट लगाने वाले विद्यार्थी जहां रिजल्ट देख कर खुशियों का इजहार करते […]
सफलता ने सपनों को लगा दिये पंख
बिहारशरीफ : इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट को लेकर गुरुवार को भी कहीं खुशी-कहीं गम वाली स्थिति देखी गयी.
गुरुवार को भी शहर के प्रमुख साइबर कैफे में विद्यार्थी अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवाते रहे. बेहतर रिजल्ट लगाने वाले विद्यार्थी जहां रिजल्ट देख कर खुशियों का इजहार करते देखे गये. वहीं अच्छा रिजल्ट नहीं लाने वाले विद्यार्थी प्रिंट आउट लेकर चुपचाप बाहर जा रहे थे.
हालांकि इस वर्ष के आइएससी की रिजल्ट को विद्यार्थियों ने बेहतर बताया.उन्होंने कहा कि इस वर्ष भले ही जिले के विद्यार्थी को टॉप 20 में जगह नहीं मिली हो, लेकिन जिले के टॉपर रवि किशोर सिन्हा ने 415 अंक लाकर टॉपरों काफी निकट रहे. जिले के केएसटी कॉलेज सोहसराय के 551 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास कर एक कीर्तिमान बनाया है. जिले के कुल 26084 परीक्षार्थियों में से 85.23 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे. कुल परीक्षार्थियों के लगभग 40 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है.
बधाइयों और शाबाशियों का सिलसिला जारी
रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ ही विद्यार्थियों को बधाइयों और शाबासियों का सिलसिला शुरू हुआ जो अभी तक जारी है. विद्यार्थियों के मोबाइलों पर भी संदेशों का आना-जाना लगातार जारी है.
उनके मित्र जहां घर आकर भी बधाइयां दे रहे हैं. वहीं नाते रिश्तेदारों द्वारा भी उन्हें अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन तथा शाबासी दी जा रही है. मिठाइयां खाने-खिलाने का दौर भी जारी है. स्थानीय केएसटी कॉलेज की छात्र सोनाली कुमारी ने कहा कि काफी मेहनत के बाद ही कोई सफलता प्राप्त करता है.
लक्ष्य की प्राप्ति को अग्रसर
अच्छे अंक लाने वाले जिले के होनहार विद्यार्थियों के सपनों में तो जैसे पंख ही लग गये हों, बस अब उड़ान भरना बाकी रह गया है. उन्हें तो बस इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का ही इंतजार था.
कई विद्यार्थी तो पूर्व में दिये गये प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो कई तुरंत मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की तैयारी के लिए महानगरों की ओर निकलने को तैयार है. अल्लामा इकबाल महाविद्यालय की छात्र आफरीन आलिया ने बताया कि वह मेडिकल की तैयारी के लिए दिल्ली जा रही है. इसी तरह कई विद्यार्थी अलग-अलग शहरों में रह कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement