Advertisement
वीरायतन की ओर से आपदा राहत को पांच लाख का सहयोग
बिहारशरीफ : राजगीर स्थित वीरायतन की ओर से बिहार में आयी प्राकृतिक आपदा से तबाह हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख एक हजार रुपये का सहयोग किया गया है. वीरायतन की मुख्य संरक्षिका साध्वी संप्रज्ञा जी द्वारा पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उक्त सहयोग […]
बिहारशरीफ : राजगीर स्थित वीरायतन की ओर से बिहार में आयी प्राकृतिक आपदा से तबाह हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख एक हजार रुपये का सहयोग किया गया है.
वीरायतन की मुख्य संरक्षिका साध्वी संप्रज्ञा जी द्वारा पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उक्त सहयोग राशि भेंट की. इस मौके पर साध्वी रोहिणी जी,डॉ फैजल,प्रबंधक अंजनी कुमार भी मौजूद थे. वीरायतन के प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि मुख्य संरक्षिका द्वारा वीरायतन से प्रकाशित मासिक पत्रिका श्री अमर भारती एवं कुछ अन्य साहित्य सामग्रियां भी मुख्यमंत्री को भेंट की गयी.
मुख्यमंत्री ने वीरायतन द्वारा बिहार के गरीबों के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की. भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ एवं पावापुरी में संचालित तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर एवं वीरायतन बीएड कॉलेज के बारे में जानकारी ली. मुख्य संरक्षिका द्वारा मुख्यमंत्री को वीरायतन आने का आमंत्रण भी दिया.
मुख्यमंत्री ने साध्वी संप्रज्ञा जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वीरायतन हमेशा से समाज सेवा के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है. खासकर प्राकृतिक आपदा की घड़ी में वीरायतन के सहयोग काफी सराहनीय है. वीरायतन की संस्थापिका आचार्य चंदना श्री जी स्वयं सहयोगियों के साथ नेपाल में रह कर अनाथ हुए बच्चों के कल्याण के कार्य में जुटी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement