Advertisement
मुलायम बने हैं नीतीश राज के भाग्य विधाता
योगापट्टी : हम की सभा में पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा कि नीतीश लालू और लालू मुलायम के पास घुटने टेंक रहे हैं. भाजपा का भूत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है और नीतीश व शरद के भाग्य विधाता मुलायम बने हुए हैं. पार्टी का अभी ठिकाना नहीं है लेकिन वे बेचैन होकर मुलायम […]
योगापट्टी : हम की सभा में पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा कि नीतीश लालू और लालू मुलायम के पास घुटने टेंक रहे हैं. भाजपा का भूत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है और नीतीश व शरद के भाग्य विधाता मुलायम बने हुए हैं. पार्टी का अभी ठिकाना नहीं है लेकिन वे बेचैन होकर मुलायम के पास जा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह महाविलय नहीं महाप्रलय है.
धान की उपज बेहतर लेकिन ठगे जा रहे किसान
पूर्व सांसद साधू यादव ने कहा कि धान की उपज बेहतर होने के बाद भी राज्य के किसान ठगे जा रहे है. धान अधिप्राप्ति का कार्य कागजों में ही सिमटा है. नीतीश कल तक लालू यादव की सरकार को जंगल राज कहते थे आज उन्हीं से हाथ मिला रहे है.
सारे वादे भूल गये नीतीश
पूर्व मंत्री विनय बिहारी ने कहा कि अपने चीर परिचत अंदाज में भोजपुरी में सभा को संबोधित किया. नीतीश जी त दोसरा के सर पर दोष मढ़ले. विकास के नाम पर पइसा नालंदा व पटना तक रह जाता. दियारा के देखौनी त, सब लोग से वादा कइले कि बाढ़ कटाव से राहत दिलाअम, बांध बधावम, नदी चिराइव, वादा कइल सब भुला गइले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement