बिहारशरीफ : अंतत: बीस वर्षीया रीता को मौत की नींद सुला दी गयी.मौत भी ऐसी जो किसी भी को विचलित कर दे. घटना गुरुवार की सुबह की है,घटना के वक्त रीता ससुराल में खाना पका रही थी.उसी वक्त उसके पति व दूसरे ससुराली रिश्तेदारों ने उसके मुंह व नाक को बंद कर उसकी सांस रोक दी. घटना के बाद वह मरी नहीं,बल्कि बेहोश हो गयी. हत्यारों ने समझा की वह मर गयी है. फिर क्या था,एक प्लास्टिक के बोरे में बंद कर ठिकाने लगा दिया.
Advertisement
विवाहिता की हत्या, बाइक की खातिर पति ने दिया घटना को अंजाम
बिहारशरीफ : अंतत: बीस वर्षीया रीता को मौत की नींद सुला दी गयी.मौत भी ऐसी जो किसी भी को विचलित कर दे. घटना गुरुवार की सुबह की है,घटना के वक्त रीता ससुराल में खाना पका रही थी.उसी वक्त उसके पति व दूसरे ससुराली रिश्तेदारों ने उसके मुंह व नाक को बंद कर उसकी सांस रोक […]
घटना हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव की है. रीता के भाई के प्रयास के बाद शव को खोजा गया. रीता की शादी पिछले वर्ष गांव निवासी रॉकी जमादार से हुई थी. मृतका के भाई व नूरसराय थाना क्षेत्र के कारू बिगहा गांव निवासी सुनील कुमार बताते हैं कि अनहोनी की आशंका के बाद उसने हरनौत थाने की मदद लेनी चाही,मदद तो दूर की बात कांड भी दर्ज नहीं किया गया,पुलिस द्वारा कहा गया कि तुम स्वयं अपनी बहन की खोजबीन करो.मृतका के पिता कृष्णा जमादार रोते हुए कहते हैं कि बाबू गरीब की कौन सुनता है.
बेटी को जिंदा ही दफना दिया गया.पीड़ित पिता बताते हैं कि दामाद मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे,बेटी को प्रताड़ित किया करते थे,तीन दिन पूर्व रीता की मां बेटी से मिल कर आयी थी.मां पुत्री को समझाया था कि दामाद जी मान जायेंगे,तुम्हारी जिंदगी सुधर जायेगी. पिता के अनुसार पुत्री के ससुराल से ही उनके पुत्र के मोबाइल पर घटना की सूचना एक शुभचिंतक द्वारा दी गयी. बताया गया कि रीता को जिंदा बोरे में बंद कर दफना दिया गया है.मृतका के भाई व पिता की सूचना पर शुक्रवार को हरनौत थाना पुलिस ने क्षेत्र के लोहरा स्थित कड़आ नदी के पास से शव बरामद किया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर हरनौत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पर लगाया गया आरोप गलत है. पुलिस घटना में संलिप्त सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं.मृतका के भाई द्वारा पति सहित सास,ससुर के अलावे पांच को नामजद बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement