केंद्र पर तलाशी के दौरान उपकरण बरामद
बिहारशरीफ : ब्लू टूथ के सहारे परीक्षा देने का प्रयास महिला परीक्षार्थी को महंगा पड़ गया. ब्लूटूथ के मोबाइल के साथ पकड़ी गयी परीक्षार्थी संगीता कुमारी को परीक्षा से निष्कासित करने के साथ ही उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. यह मामला सोमवार को स्थानीय एसएस गल्र्स हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के दौरान सामने आया.
केंद्राधीक्षक लाला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वीक्षकों द्वारा उक्त परीक्षार्थी की तलाशी के दौरान ऑन ब्लूटूथ मोबाइल को बरामद किया गया. बताया जाता है कि केंद्राधीक्षकों के निर्देश पर ब्लूटूथ युक्त दूसरे मोबाइल को जब ऑन कर जांच की गयी तो प्राप्त सिगनल से पता चला कि परीक्षा केंद्र में कोई ब्लूटूथ मोबाइल सक्रिय है. इस सिगनल के आधार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद संगीता के पास से ऑन ब्लूटूथ युक्त मोबाइल बरामद किया गया.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से कदाचार की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही मोबाइल सहित इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था. परंतु अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक उक्त परीक्षार्थी किसी तरह परीक्षा हॉल तक ब्लू टूथ मोबाइल के साथ पहुंचने में सफल रही. हालांकि केंद्राधीक्षक व वीक्षकों की सतर्कता ने उक्त परीक्षार्थी के मंसूबे पर पानी फेर दिया.