10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर टी-20 टूर्नामेंट के ट्रायल में 30 का चयन

बिहारशरीफ : प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन के लिए जिले में तैयारियां तेज कर दी गयी है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करते हुए शनिवार को नालंदा कॉलेज में ट्रायल लिया गया है. इस दौरान चयन कर्ता अजय सिंह व शंकर कुमार द्वारा करीब एक […]

बिहारशरीफ : प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन के लिए जिले में तैयारियां तेज कर दी गयी है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करते हुए शनिवार को नालंदा कॉलेज में ट्रायल लिया गया है. इस दौरान चयन कर्ता अजय सिंह व शंकर कुमार द्वारा करीब एक सौ खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. ट्रायल देने वाले खिलाड़ी जिले के कोने-कोने से यहां पहुंचे थे.

सभी खिलाड़ियों ने ट्रायल के दौरान अपनी-अपनी रुचि के अनुसार क्रिकेट के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमता व हुनर का प्रदर्शन किया. इनमें से प्रथम चरण में कुल 30 खिलाड़ियों का चयन चयनकर्ताओं द्वारा किया गया. चयनकर्ता श्री सिंह ने बताया कि चुने गये 30 खिलाड़ियों को 22 फरवरी को एक बार फिर से ट्रायल लिया जायेगा तथा इनमें से अंतिम रूप से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, जो नालंदा की ओर से टूर्नामेंट में खेलेंगे.

ट्रायल के पहले दिन चयनित खिलाड़ी

अरणव, सौरभ वर्मा, अंकित राज, सिद्धार्थ कुमार, संटू सेना, अरविंद कुमार, मनीष राज, सुमन सौरभ, रश्मि कांत, अकमाम शेख, रितु राज, नीरज कुमार, सिद्धार्थ आनंद, मो. जिशान, गौरव कनौजिया, सुजीत कुमार, नमन गौरव, अनिकेत पांडेय, करण भार्गव, नवाब कुमार, मो. हीरा, सौरभ, विवेक कुमार, शुभम कुमार, सुचित कुमार सिंह, मनीष कुमार, राजन कुमार वर्मा, अभिषेक रंजन, अभिमन्यु कुमार, विक्की कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें