21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से अवैध वसूली पर टीइटी पर होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ : होली पर पुलिस सतर्क हो गयी है. त्योहारों में ट्रेनों पर अपराधियों की गतिविधियों पर ब्रेक लगाने की ठोस तैयारी की गयी है.रेल यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के चंगुल से बचाने के टिप्स दिये जायेंगे. ट्रेन पर ही जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. रेल पुलिस रेल यात्रियों को नयी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे […]

बिहारशरीफ : होली पर पुलिस सतर्क हो गयी है. त्योहारों में ट्रेनों पर अपराधियों की गतिविधियों पर ब्रेक लगाने की ठोस तैयारी की गयी है.रेल यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के चंगुल से बचाने के टिप्स दिये जायेंगे. ट्रेन पर ही जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
रेल पुलिस रेल यात्रियों को नयी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पटना व बिहार के दूसरे रेलवे स्टेशनों तक सुरक्षित पहुंचाने को लेकर एक खाका तैयार किया है. इसके लिए रेल पुलिस के 50 तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है.रेल पुलिस ने ट्रेनों व रेलवे प्लेटफॉर्म पर घटने वाली तीन प्रकार के खास अपराधों की रोक थाम को लेकर चौकस रहेगी. ऐसे संगीन अपराधों के नामचीन अपराधियों की एक सूची भी तैयार की गयी है.
ट्रेनों पर रेल यात्रियों का बैग लेकर भागने वाले,यात्रियों का बैग बदलने वाले,एवं बैग को खोल कर उससे कीमती सामान की निकासी कर बैग को जस का तस बंद करने में माहिर अपराधियों पर विशेष नजर रहेगी.रेल पुलिस ऐसे अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर ट्रेनों पर यात्रियों की वेश में सादी वरदी में पुलिस को लगाया जायेगा.
टीइटी पर भी होगी कार्रवाई: वैसे टीइटी जो अशिक्षित रेल यात्रियों से टिकट के नाम पर अवैध वसूली करते पकड़े जायेंगे,उन पर भी विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. रेल एसपी ने रेलवे विभाग को एक खास पत्र लिखा है.
बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर खास नजर:पूर्व मध्य रेल द्वारा संचालित 53 किलोमीटर के बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश रेल एसपी ने दिये हैं.नयी दिल्ली से राजगीर को आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस व राजगीर से वाराणसी को जाने वाले बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी गयी है. इसके लिए बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें