Advertisement
घटिया भोजन देख बच्चों ने खाने से किया इनकार
प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला में एमडीएम में गड़बड़ी का आरोप चेवाड़ा : सदर बाजार के प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला की छात्र-छात्राओं ने भोजन खाने से इनकार कर दिया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षक व रसोइयों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे बच्चे नीतू, प्रीति,काजल,संगीता,पूजा,अनिल,सुनील, सुमित आदि ने बताया कि […]
प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला में एमडीएम में गड़बड़ी का आरोप
चेवाड़ा : सदर बाजार के प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला की छात्र-छात्राओं ने भोजन खाने से इनकार कर दिया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षक व रसोइयों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे बच्चे नीतू, प्रीति,काजल,संगीता,पूजा,अनिल,सुनील, सुमित आदि ने बताया कि खाना काफी घटिया दिया जाता है. दाल में सिर्फ पानी रहता है. चावल में कीड़ा रहता है, खिचड़ी में पानी मिला रहता है.
रसोइया बेबी व सावित्री विद्यालय की सामग्री लेकर अपने घर चली जाती है. छात्राओं ने बताया कि रसोइया प्रधानाध्यापक की रिश्तेदार है और सारी सामग्री अपने घर लेकर चली जाती है. इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से किया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. एमडीएम अधिकारी रविरंजन ने कहा कि शिक्षिका के खिलाफ काफी शिकायत है. कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement