सिलाव (नालंदा) : भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोलगे रविवार को नालंदा पहुंचे. उनके साथ 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी था. प्रधानमंत्री श्री तोलगे सबसे पहले नालंदा के प्राचीन विश्वविद्यालय के अवशेषों का परिभ्रमण किया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री तोलगे ने कहा कि भगवान बुद्ध की यह कर्मस्थली सचमुच में पूजनीय है. वे यहां आकर काफी अभिभूत हुए हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली. प्रधानमंत्री श्री तोलगे के नालंदा पहुंचते ही नालंदा के जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने उनकी अगवानी की.