Advertisement
ननि को 1.29 करोड़ की राशि आवंटित
शहर के स्लम क्षेत्रों का होगा विकास,लगायी जायेगी वेपर लाइट शहर के ग्यारह स्लम क्षेत्रों का बेहतर विकास किया जायेगा. इस मद में नगर निगम को कुल एक करोड़ 28 लाख 56 हजार 715 रुपये की राशि मिली है. इस राशि से स्लम क्षेत्र में पथ, नाली, सोलर लाइट, व्यक्तिगत शौचालय सहित चापाकल की सुविधा […]
शहर के स्लम क्षेत्रों का होगा विकास,लगायी जायेगी वेपर लाइट
शहर के ग्यारह स्लम क्षेत्रों का बेहतर विकास किया जायेगा. इस मद में नगर निगम को कुल एक करोड़ 28 लाख 56 हजार 715 रुपये की राशि मिली है. इस राशि से स्लम क्षेत्र में पथ, नाली, सोलर लाइट, व्यक्तिगत शौचालय सहित चापाकल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
इस योजना के लिए चयनित कुल ग्यारह में तीन वार्डो के स्लम क्षेत्र के विकास के लिए टेंडर भी हो चुका है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही यह सभी कार्य शुरू हो जायेगा.
बिहारशरीफ. नववर्ष में शहर के ग्यारह स्लम क्षेत्रों का चहुमुखी विकास का रास्ता साफ हो गया है. नगर निगम प्रशासन द्वारा इसके लिए कारगार कदम उठाया गया है. स्लम क्षेत्र के विकास मद में निगम प्रशासन को कुल एक करोड़ 28 लाख 56 हजार 715 रुपये की राशि प्राप्त हुई है.
इस मद से चयनित ग्यारह वार्ड के स्लम इलाकों का कायाकल्प किया जायेगा. विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. योजना को धरातल पर उतारने के लिए तीन वार्डो में टेंडर भी हो चुका है. शेष वार्डो में कार्य को शुरू कराने के लिए सकारात्मक प्रयास चल रहा है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो इसी चालू वर्ष में यह निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
स्लम क्षेत्रों में ये होंगे कार्य
शहर के स्लम क्षेत्र के विकास के लिए न सिर्फ यातायात की मुकम्मल व्यवस्था के लिए पथों का निर्माण किया जायेगा,बल्कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चापाकल भी लगाये जायेंगे. इस इलाके में रह रहे लोगों को खुले में शौच करने की विवशता नहीं हो, इसके लिए व्यक्तिगत तौर पर घरों में शौचालय भी बनाये जायेंगे.
साथ ही घरों से निकल रहे गंदे पानी का जमाव न हो, इसके लिए नालों का नेटवर्क भी तैयार किया जायेगा. साथ ही, स्लम क्षेत्रों की गलियों को रोशन करने के लिए वेपर लाइट भी लगाये जायेंगे.
इन वार्डो में होगा कार्य
शहर के वार्ड नंबर 08, 18, 23, 29, 10 , 33, 05, 06 सहित तीन अन्य वार्डो के स्लम क्षेत्रों में विकास का कार्य किया जायेगा. इन वार्डो में कार्य को पूरा कराने के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है. अब तक तीन वार्डो में टेंडर हो चुका है. टेंडर हो चुके वार्डो के स्लम इलाकों में शीघ्र कार्य कराने को कहा गया है.
तीन स्लम क्षेत्रों के लिए मिली राशि
शहर के वार्ड नंबर 10 एवं 33 के स्लम क्षेत्र के विकास के लिए समान रूप से अलग – अलग कुल चार लाख 51 हजार रुपये की राशि आवंटित की गयी है. इसी प्रकार वार्ड संख्या 10 के स्लम क्षेत्र के विकास के लिए कुल एक लाख 58 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है.
क्या कहते हैं मेयर :
‘‘ नगर निगम क्षेत्र के कुल ग्यारह वार्डो के स्लम इलाकों का विकास किया जायेगा. इससे शहर और भी साफ – सुथरा एवं सुंदर दिखेगा. विकास मद के लिए प्राप्त राशि से कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही चयनित वार्डो के स्लम क्षेत्र में पथ, नाली, सोलर लाइट, व्यक्तिगत शौचालय एवं चापाकल की सुविधा कराने के लिए कार्य शुरू कराया जायेगा. ’’
सुधीर कुमार, मेयर, नगर निगम, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement