17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल राशि से वंचित छात्रों ने शिक्षकों को बनाया बंधक

बिहारशरीफ : साइकिल राशि से वंचित विद्यार्थियों ने स्कूल में जम कर बवाल काटा. उग्र छात्रों द्वारा स्कूल के शिक्षकों को एक कमरे में बंधक बना कर प्रधानाध्यापक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. यह मामला जिले के बिंद प्रखंड में स्थित अमरावती उच्च विद्यालय की है.साइकिल राशि से वंचित छात्रों ने अपनी उग्रता का […]

बिहारशरीफ : साइकिल राशि से वंचित विद्यार्थियों ने स्कूल में जम कर बवाल काटा. उग्र छात्रों द्वारा स्कूल के शिक्षकों को एक कमरे में बंधक बना कर प्रधानाध्यापक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
यह मामला जिले के बिंद प्रखंड में स्थित अमरावती उच्च विद्यालय की है.साइकिल राशि से वंचित छात्रों ने अपनी उग्रता का प्रदर्शन करते हुए नेपुरा-जमसारी मार्ग को भी घंटों जाम कर दिया.जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे बिंद थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने छात्रों को समझा कर सड़क मार्ग को जाम से मुक्त करा कर बंधक बनाये गये शिक्षकों को कमरे से बाहर निकाला.
प्रधानाध्यापक आनंदी पासवान ने बताया कि विभाग द्वारा 274 छात्रों के बजाय मात्र 157 विद्यार्थियों के लिए राशि की व्यवस्था करायी गयी थी. विद्यालय में कुल 117 विद्यार्थी को राशि नहीं मिलने के कारण वे आक्रोशित हो कर हंगामे पर उतारू हो गये. इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि योजना के लाभ से वंचित छात्रों के संबंध में जिला कार्यालय से जानकारी ली जायेगी.
बस – ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक जख्मी
बिहारशरीफ. बिंद थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मार्ग पर गुरूवार को दोपहर बाद बस एवं ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना मोहद्दीपुर गांव के समीप तब घटी, जब बस चालक सड़क पर कार्य कर रहे मजदूर को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से जा भिड़ा.
घटनास्थल के एक तरफ सड़क पर भी बालू एवं सीमेंट रखकर मजदूर द्वारा भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा था. घायल व्यक्ति सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव निवासी लखन केवट बताया जाता है. घायल की चिकित्सा निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें