Advertisement
छापेमारी में 40 लाख की शराब जब्त, चार धराये
कटारी गांव में ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब होती थी तैयार नालंदा में अवैध शराब की खेती कोई नयी बात नहीं रही है.वर्ष 2014 में नालंदा पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों से बीस हजार लीटर से अधिक के अवैध देसी शराब की बरामदगी की थी. नये वर्ष के प्रथम माह में नालंदा पुलिस ने […]
कटारी गांव में ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब होती थी तैयार
नालंदा में अवैध शराब की खेती कोई नयी बात नहीं रही है.वर्ष 2014 में नालंदा पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों से बीस हजार लीटर से अधिक के अवैध देसी शराब की बरामदगी की थी.
नये वर्ष के प्रथम माह में नालंदा पुलिस ने अवैध शराब से संबंधित एक ऐसे कारखाने का भंडाफोड़ किया है,जहां दूध की आड़ में ब्रांडेड अंगरेजी शराब का निर्माण किया जाता था.इस कारोबार के तार पटना के अलावे बेगूसराय से होने की बात भी सामने आयी है.
बिहारशरीफ/राजगीर : नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र का कटारी गांव आम तौर पर दूध के बड़े कारोबार के लिए जाना जाता था.पुलिस को दूर-दूर तक यह अंदेशा नहीं था कि यहां दूध की आड़ में भारी पैमाने पर नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है. थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी सतेंद्र सिंह के डेयरी फार्म में धड़ल्ले से अंगरेजी शराब का निर्माण करीब एक वर्ष पूर्व से किया जा रहा था.
इसका खुलासा नालंदा पुलिस द्वारा मंगलवार की संध्या की गयी. राजगीर एसडीपीओ नंद किशोर रजक के नेतृत्व में की गयी इस छापेमारी में राजगीर थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा व छबीलापुर थानाध्यक्ष धमेंद्र पासवान मुख्य रूप से शामिल थे. छापेमारी के दौरान मौके से रॉयल स्टैग,बलंडर प्राइड सहित कई ब्रांडेड कंपनियों से संबंधित शराब का स्टीकर,भारी मात्र में खाली बोतलें(जो ब्रांडेड शराब की कंपनियां शराब भरने के प्रयोग में करती हैं),पैकिंग मशीन सहित शराब बनाने के उपकरण जब्त किये हैं.
मौके से कई तरह का वैसा केमिकल बरामद किया गया है, जो शराब के निर्माण में प्रयोग किया जाता था. राजगीर एसडीपीओ नंद किशोर रजक ने बताया कि मौके से बरामद केमिकल का गंध काफी ही जहरीला प्रतीत हो रहा था.बरामद केमिकल कई प्रकार से अलग-अलग बोतलें में रखी गयी थी. जब्त केमिकल की जांच करायी जा रही है.
चालीस लाख की मिली नकली शराब
छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से विभिन्न ब्रांडेड अंगरेजी शराब के करीब चालीस लाख की नकली शराब भी बरामद की गयी है. जब्त शराब में 36 काटरून अंगरेजी शराब, 425 पीस विदेशी शराब का पाउच सहित भारी मात्र में वैसे नकली अंगरेजी शराब बरामद की गयी है,जिन्हें तत्काल विभिन्न बोतलों में भरा जाना था.
जिस स्थान पर अवैध शराब का निर्माण किया जाता था,उसके बगल में ही दूध डेयरी का काम किया जाता था.शराब की खेप उसी वाहन से की जाती थी,जिससे दूध को दूसरे स्थान पर भेजा जाता था.
पटना व बेगूसराय से जुड़े हैं अवैध शराब के तार
तैयार शराब की खेप मुख्य रूप से पटना व बेगूसराय भेजा जाता था. इसके लिए पटना जिले के भदौरा थाना क्षेत्र के बरूआनी गांव निवासी बिट्टू उर्फ गौतम अधिकृत था.बेगूसराय के लिए मुन्ना सिंह को रखा गया था.यह वही शख्स है,जो तैयार अंगरेजी शराब की खेप को बेगूसराय भेजा करता था.मुन्ना सिंह बेगूसराय जिले के जागीर टोला का रहने वाला है.
पुलिस ने उक्त दोनों के अलावे नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के दम्मर बिगहा गांव निवासी नवलेश यादव व संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मौके से कई तरह के कागजात भी बरामद किये गये हैं,बरामद कागजात में शराब की बिक्री व इससे जुड़े निर्माण की चर्चा की गयी है.नालंदा पुलिस जब्त कागजात का अध्ययन करने में जुटी है.कयास लगाये जा रहे हैं कि निकट भविष्य में इससे जुड़े कई और महत्वपूर्ण खुलासे किये जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement