23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकिंग सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी

बिहारशरीफ : स्थानीय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में बुधवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. सभा का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष सह अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष पंकज कुमार तथा निदेशक मंडल के सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. वार्षिक आम सभा में अध्यक्ष डॉ कुमार द्वारा […]

बिहारशरीफ : स्थानीय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में बुधवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. सभा का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष सह अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष पंकज कुमार तथा निदेशक मंडल के सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
वार्षिक आम सभा में अध्यक्ष डॉ कुमार द्वारा बैंक में किये जा रहे सुधारों, उपलब्ध सेवाओं तथा बैंक की प्रगति के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि चालू सत्र में ही बैंक द्वारा कोर बैंकिंग सेवाएं शुरू की गयी है. जल्दी ही बैंक द्वारा एटीएम कार्ड, रूपे कार्ड तथा मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जायेगी.
डॉ कुमार ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत तीन वर्षो से बैंक द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स को ऋण दिया जा रहा है. हमारा उद्देश्य किसानों तथा पैक्स को लाभ पहुंचाना है. इस मौके पर अध्यक्ष द्वारा बैंक के आय-व्यय, ऋण, जमा, पूंजी, लाभांश आदि का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया. आमसभा में कई प्रस्तावों पर चर्चा के उपरांत सहमति भी बनी.
इनमें प्रमुख रूप से सहकारिता को आयकर विभाग से छूट दिलाने तथा अन्य कई नये प्रकार के लोन की शुरुआत किये जाने पर सहमति बनी. बैंक के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिंह द्वारा सदस्यों को सहकारिता के क्षेत्र में आये नये बदलावों की जानकारी दी गयी. उन्होंने सभी पैक्स तथा व्यापार मंडल के अध्यक्षों को हर वर्ष सितंबर माह तक आम सभा करने तथा ऑडिट कराने की सलाह दी.
प्रबंध निदेशक ने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2008 से कई नियम लागू किये गये हैं, जिनका पालन किया जाना आवश्यक है. उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंक के उपाध्यक्ष पंकज कुमार, निदेशक बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा,पंकज कुमार, राजेश कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद आदि द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया. इस मौके पर निदेशक रामविलास प्रसाद, कमला देवी,सरोज कुमारी,नाज अहमद,नरेश पासवान, राजीव कुमार रंजन, रामबली पासवान समेत बड़ी संख्या में पैक्स तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें