बिहारशरीफ : नगर निगम बोर्ड की गुरुवार को महापौर वीणा कुमारी व उपमहापौर शर्मिली परवीन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में महापौर के निर्देश पर नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें नये सचिव व प्रमंडलीय आयुक्त से परिचय कराया. बैठक में एजेंडेवार चर्चा के दौरान सदस्यों ने सात करोड़ की 46 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की. उक्त सभी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार है, जिसे शुक्रवार को निविदा के लिए भेजा जायेगा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी कच्ची नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत निगम के 30 वार्डों में 20-20 लाख की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिन 16 वार्डों में कच्ची गली नहीं है, उनमें पांचवें वित्त योजना से अन्य योजनाएं ली जायेंगी. सभी वार्ड पार्षदों से योजनाओं का चयन कर निगम को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
सात ट्रैक्टर व पांच टीपर खरीदे जायेंगे : बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सात ट्रैक्टर एवं पांच टीपर की खरीदारी जेम पोर्टल से करने का निर्णय लिया गया. सफाई उपकरण का आकलन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
वार्ड पार्षदों ने इइएसएल कंपनी एवं बुडको के कार्यों पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि दोनों कंपनी के कारण नगर निगम की छवि खराब हो रही है. दोनों के खिलाफ विभाग को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों की सेवा अवधि विस्तार 11 माह के लिये किया गया.
बैठक में महापौर वीणा कुमारी, उप महापौर शर्मिली परवीन, नगर आयुक्त, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, सभी वार्ड पार्षद, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, राजस्व पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, कार्यपालक सहायक व कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
न्यूनतम मजदूरी व स्वास्थ्य बीमा के लिए सभी कर्मियों का होगा निबंधन
श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा में सभी कर्मियों का निबंधन किया जायेगा. विभाग की नयी मजदूरी दर के अनुसार कर्मियों का वेतन निर्धारण का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया. सफाईकर्मियों को वर्दी व सिलाई की राशि देने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा दी गयी.
